UP Live

वाराणसी में आक्सीजनयुक्त कोविड बेड की संख्या बढकर हुई ढाई गुना संख्या 275 से बढकर 650 हो गयी

वाराणसी। काशी कोविड रिस्पोंन्स सेन्टर (KCRC) के तत्वाधान में कोविड नियंत्रण की हो रही कार्यवाही के सन्दर्भ में एम0एल0सी0 ए0 के0 शर्मा, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम ने जनता को आश्वस्त किया है कि KCRC के प्रयासो से कोविड नियंत्रण का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। KCRC ने यह भी बताया कि वाराणसी के कोविद व्यवस्थापन के लिए प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्र तथा राज्य सरकार के संपूर्ण सहयोग से कार्यवाही चल रही है। विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदेशानुसार उनके कार्यालय सहित भारत सरकार से असाधारण सहायता मिल रही है। जिसका KCRC धन्यवाद करती है। लोगों को सुझाव दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में KCRC से सम्पर्क करें जिनका नम्बर निम्नांकित हैः-

टोल फ्री सम्पर्क नम्बर- 1077 एवं 1800-180-5567 है ।
१९ हंटिंग लाइन के साथ अन्य नंबर …
0542.2221937 , 0542.2221939
0542.2221941 , 0542.2221942
0542.2221944 , 0542.2720005

इस प्रकार KCRC से अब एक ही साथ १९-२० लोग फ़ोन करके बात कर सकते हैं । यह सेण्टर 24×7 कार्यरत कर दिया गया है। जनता की जानकारी के लिए यह भी बताया गया कि 01 अप्रैल 2021, जब कोरोना का दूसरा चरण सामने आया, उस समय वाराणसी में सरकारी एवं गैर सरकारी मिलाकर आक्सीजनयुक्त बेड की संख्या लगभग 275 थी। आज मंगलवार को वाराणसी शहर में आक्सीजनयुक्त कोविड वेड की संख्या बढकर लगभग ढाई गुना हो चुकी है।

इसमें प्रमुख बढोत्तरी निम्नांकित रूप से हैः-

कैसर भाभा अस्पताल में नई सुविधा के तहत 100 बेड बढाये गये है।
बी0एच0यू0 ट्रामा सेन्टर में नई सुविधा के तहत 94 बेेड बढाये गये है।
डी0एल0डब्लू अस्पताल में 60 बेेड बढाये गये है।
ई0एस0आई0सी0 अस्पताल में 40 बेेड बढाये गये है।
दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में 106 बेड बढाये गये है।
इन्फीनिटी अस्पताल में नये 50 बेड बढे है।
हेरीटेज हास्पिटल में 100 बेड बढाये गये है।

इसी प्रकार अन्य गैर सरकारी अस्पतालों को मिलाकर अन्य 100 वेड बढाये गये है। इस प्रकार वर्तमान में आक्सीजनयुक्त कोविड बेड की संख्या 275 से बढकर 650 हो गयी है। गौरतलब हो कि बेड की इस प्रकार की बढोत्तरी के लिए के0सी0आर0सी0 ने अथक प्रयास किये । बी0एच0यू0 सहित सभी स्थानिक अस्पतालों, संस्थाओं एवं एजेन्सियों तथा राज्य एवं केन्द्र सरकार का सहयोग लिया गया है। यह भी ज्ञात हो कि ये सारे बेड आक्सीजन सहित कोविड के मरीजों के इलाज के लिए सभी प्रकार से सुविधायुक्त है। उसी प्रकार आक्सीजन की व्यवस्था के बारे में ज्ञात हो कि आक्सीजन की देश व्यापी एवं राज्य व्यापी स्थिति को ध्यान में रखते हुए वाराणसी में कुछ विशेष प्रयास किये गये है। स्थानिक उद्योगों से २०० अतिरिक्त सिलिंडर प्राप्त करके स्थानिक रूप से ऑक्सीजन की व्यवस्था करके अस्पतालों को उपलब्ध कराया गया है । उपलब्ध सभी सिलिंडर जल्दी-जल्दी भरे जा सकें इसलिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था सुदृढ़ की गयी है। इसके उपरान्त अन्य राज्यों से सिलेण्डर निर्माताओं से सम्पर्क कर लगभग 400 सिलेण्डर मंगाया गया है, जो अगले चार दिनों में वाराणसी पहॅुच जायेगा।

ऑक्सीजन की ज्यादा से ज्यादा उपलब्धि के लिए रात-दिन प्रयास जारी है 

वाराणसी में अभी तक एच0एफ0एन0सी0 वेल्टीलेटर मात्र ५४ उपलब्ध थे। औघोगिक CSR एवं भारत सरकार से समन्वय करके 35 अतिरिक्त एच0एफ0एन0सी0 वेल्टीलेटर मगा लिये गये है; जो कार्यरत होने की प्रकिया में है। कुछ और एच0एफ0 एन0सी0 वेल्टीलेटर सम्मिलित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस प्रकार एच0एफ0एन0सी0 वेल्टीलेटर की उपलब्धता दो गुना से ज्यादा होने की दिशा में हम अग्रसर हैं । Remdesvir जैसी दुर्लभ दवाओं सहित कोविड इलाज के लिए सभी आवश्यक दवायें जिले में उपलब्ध है। KCRC द्वारा नागरिकों को पुनः आश्वस्त किया जाता है कि किसी प्रकार घबराने की आवश्यकता नही है । स्व-बचाव पर ध्यान देते हुए एवं नियम पालन का आग्रह करते हुए तथा शासन से सहयोग करते हुए स्थानिक प्रशासन एवं स्वास्थ्य सेवाओं पर भरोसा रखे। हम इस परिस्थिति से सफलता पूर्वक बाहर आएंगे।

राहत: कोरोना मरीजों के इलाज हेतु ट्रामा सेंटर व कैंसर अस्पताल लहरतारा में 05-05 हाइपो कैनुला मशीन हुई इंस्टॉल

वाराणसी। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कोरोना मरीजों के इलाज हेतु ट्रामा सेंटर व कैंसर अस्पताल लहरतारा में आज मंगलवार को 05-05 हाइपो कैनुला मशीन मंगलवार तक इंस्टॉल कर दिए गये। निश्चित रूप से इन दोनों चिकित्सालयों में इन हाइपो कैनुला मशीन को लग जाने से कोरोना मरीजों के इलाज में गुणात्मक सहयोग मिलेगा। इसके अलावा कोरोना से निपटने एवं कोरोना मरीजों को तत्काल बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, जिला एवं बीएचयू प्रशासन के सामूहिक सहमति द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयास के क्रम में ट्रामा सेंटर के 90 बेड को कोरोना मरीजो के लिए आरक्षित कर दिया गया है, जबकि शेष आधे में अन्य मरीजों का उपचार होगा। जिसमें से आज 50 बेड कोरोना मरीजों के लिए क्रियाशील कर दी गई है। यह व्यवस्था आज मंगलवार से ट्रामा सेंटर में लागू हो गया। जबकि शेष बेड को एक दो दिन के अंदर आवश्यकतानुसार भी क्रियाशील कर दिया जाएगा। इसके अलावा तथा कैंसर अस्पताल लहरतारा में भी 60 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है, जो भी आज से लागू हो गया है।

राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों में 1296 रेमेडिसीवीर इंजेक्शन उपलब्ध

वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा कोरोना कॉल में कोविड मरीजों के जीवन रक्षण के लिए संजीवनी बनी रेमेडिसीवीर इंजेक्शन की बड़ी खेप रिलीज की है। उन्होंने बताया कि आज सोमवार को राजकीय चिकित्सालयों में सर सुंदरलाल चिकित्सालय 192, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय 96, बीएलडब्ल्यू चिकित्सालय 36, ईएसआईसी हॉस्पिटल 36 सहित कुल 360 तथा संबद्ध निजी चिकित्सालयों में हिम्स भददर को 72, एपेक्स हॉस्पिटल को 72, अनंत हॉस्पिटल रोहनिया को 18, शुभम सद्भावना लंका को 24, मेरिडियन हॉस्पिटल को 24, सूर्योदय हॉस्पिटल को 24, त्रिमूर्ति हॉस्पिटल को 36, फोर्ड हॉस्पिटल को 18, मैक्सवेल हॉस्पिटल को 18, आलोक हॉस्पिटल को 18, नोवा हॉस्पिटल को 24, ओरियाना हॉस्पिटल को 48, शिवम हॉस्पिटल को 12, रामविलास हॉस्पिटल को 12, दीर्घायु हॉस्पिटल को 24, दरसोवा हॉस्पिटल को 12, मणि हॉस्पिटल को 06, कुलवंती हॉस्पिटल को 06, गंगा सेवा सदन हॉस्पिटल को 06, ओपल हॉस्पिटल को 18, लक्ष्मी हॉस्पिटल को 24, पॉपुलर हॉस्पिटल को 36, इंदिरा हॉस्पिटल को 06, सार्थक सर्जिकल सेंटर को 18, एसएएस हॉस्पिटल को 18, जनता हॉस्पिटल को 06, सरभ हॉस्पिटल को 06, न्यूजा गृति हॉस्पिटल को 06, सन्मुख हॉस्पिटल को 18, ओमेगाप्लस हॉस्पिटल को 18, सिंह मेडिकल एंड सर्जिकल को 18, एलाइंस हॉस्पिटल को 12, मा राजवती हॉस्पिटल को 06, उपकार हॉस्पिटल को 12, डीपी मेडिकल सेंटर को 12, साईनाथ हॉस्पिटल को 12, गैलेक्सी हॉस्पिटल को 48, शिव सर्जिकल हॉस्पिटल को 24, केयर हॉस्पिटल को 12, ज्ञान विष्णु हॉस्पिटल को 06, रामकृष्ण मिशन होम ऑफ़ सर्विस को 24, सनराइज हॉस्पिटल को 12, मेडिसिटी सिगरा को 18 तथा आनंदमई को 72 सहित कुल 936 इंजेक्शन उपलब्ध कराया गया है। इस प्रकार आज सोमवार को कुल 1296 रेमेडिसीवीर इंजेक्शन उपलब्ध कराया गया।

इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा कल रविवार को भी त्रिमूर्ति हॉस्पिटल को 35, शुभम हॉस्पिटल को 12, आशीर्वाद महमूरगंज को 10, ताहिर मेमोरियल को 12, इंफिनिटी केयर को 12, डायरेक्ट टू पेशेंट को 10 यूनिट, आनंदमई हॉस्पिटल को 40, एपैक्स को 15, ओरीना को 12, मेरिडियन को 10, अल्लियांस को 08, पॉपुलर को 11, सर्वोदय को 06, हेरिटेज हॉस्पिटल को 30, गैलेक्सी को 18 पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय को 30 सहित कुल 269 इंजेक्शन उपलब्ध कराया गया था। उन्होंने बताया कि इन इंजेक्शन का मूल्य 899/- है। कोई भी चिकित्सालय द्वारा यदि निर्धारित मूल्य से अधिक धनराशि मरीजों से लिया जाता है तो उनके विरुद्ध प्रत्येक दशा में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

हेल्पलाइन नंबरों पर 24 घंटा करें काल , एक बार में 19 कॉल रिसीव होगा

वाराणसी। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 महामारी के इस दौर में जन सामान्य को किसी भी प्रकार की कोविड संबंधी स्वास्थ्य समस्या होने पर तत्काल राहत पहुंचाए जाने हेतु “काशी कोविड रिस्पांस सेंटर” 24 घंटे संचालित किया जा रहा है। जन सामान्य की सहायता हेतु जिसका हेल्पलाइन नंबर 1077/1800-180- 5567, लैंडलाइन नंबर क्रमशः 0542-2221937, 2221939, 2221941, 2221942, 2221944 व 2720005 हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की कोविड संबंधी स्वास्थ्य समस्या होने पर इन नंबरों पर तत्काल सूचना दें। काशी कोविड रिस्पांस सेंटर 24 घंटे संचालित किया जा रहा है तथा इन नंबरों पर एक बार मे 19 कॉल रिसीव किए जाने की व्यवस्था हैं।

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि होम आइसोलेशन एवं कोविड पॉजिटिव मरीज हेतु तत्काल उपचार/ट्रीटमेंट शुरू करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके अनुसार वयस्क व्यक्तियों के लिए Tab IVERMECTIN (टेबलेट इवेरमएक्टिन) 12 एमजी का एक गोली रात्रि के भोजन के उपरांत 3 दिन तक, Azithromycin 500 mg OR Doxycycline 100 mg (अज़ीथ्रोमयसिन 500 एमजी या डोक्सिक्यूलिन 100 एमजी) का एक गोली दिन में भोजन के उपरांत 5 दिन तक, Paracetamol plain 500/650mg (पेरासिटामोल प्लेन 500/650 एमजी) बुखार होने की दशा में तीन बार सुबह, दोपहर, शाम, Sporlac (स्पोर्लक) पेट खराब( लूज मोशन) होने की दशा में एक गोली प्रतिदिन, Syp. Antitussive (सिरप एन्टीट्यूसिव) दो चम्मच तीन बार 5 दिनों तक प्रयोग कर सकते हैं। 10 वर्ष के ऊपर के बच्चों के लिए Azithromycin 250 mg (अज़ीथ्रोमयसिन 250 एमजी) का एक गोली दिन में भोजन के उपरांत 5 दिन तक, Paracetamol plain 250mg (पेरासिटामोल प्लेन 250 एमजी) का एक-एक गोली बुखार होने की दशा में तीन बार सुबह, दोपहर, शाम, Sporlac (स्पोर्लक) पेट खराब (लूज मोशन) होने की दशा में एक गोली प्रतिदिन, Syp. Antitussive (सिरप एन्टीट्यूसिव) दो चम्मच तीन बार 5 दिनों तक प्रयोग कर सकते हैं।

जब कोविड-19 से संबंधित लक्षण हो तो Tab Fabiflu (टेबलेट फैबिफलू) 800 सुबह-शाम दो गोली पहले दिन व दूसरे दीन से एक गोली सुबह-शाम 4 दिन तक, Tab Azee (टेबलेट अज़ी) 500 एक गोली दिन में भोजन के उपरांत 3 दिन तक, Tab Dexona (टेबलेट डेक्सोना) 4 mg एक गोली दिन में 1 बार 3 दिन तक प्रयोग किया जा सकता है। इसके अलावा सभी के लिए सामान उपचार (जो उपर्युक्त मेडिसिन के साथ लेना है) में Cap Zincovit (कैप्सूल जिंकोविट) एक गोली दिन में भोजन के उपरांत 5 दिन तक, Tab Limcee Vit.C (टेबलेट लिम्सी विटामिन सी) वयस्कों के लिए सुबह-शाम एक गोली तथा बच्चों के लिए आधी गोली सुबह-शाम, Compulsory Steam भाप चार बार, Water Gargle (वाटर गार्गिल) पानी का गरारा चार बार करना है। Eye Infection (नेत्र संक्रमण के लिए) Eye Drops-Moxiflox (मॉक्सिफ्लाक्स आई ड्रॉप) सुबह-शाम 5 दिन तक प्रयोग किया जा सकता है। आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट में तुलसी-अदरक-काली मिर्च का काढ़ा सुबह-शाम 5 दिन तक प्रयोग किया जाना चाहिए। जब तक spo2 लेबल 90 से कम नहीं होता है तब तक रेमदेसीविर दवाई का प्रयोग करने की जरूरत नहीं है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: