Site icon CMGTIMES

समाचार पत्र विक्रेता की साइकिल चोरी,पुलिस को सौंपा तहरीर

news

दुद्धी, सोनभद्र– नगर निवासी समाचार पत्र विक्रेता उदय कुमार पुत्र बुद्धेश्वर नाथ की साइकिल चोरों ने फारेस्ट डाक बंगला के पास से रविवार को दिनदहाड़े उड़ा दी।आर्थिक रूप से निहायत गरीब पीड़ित उदय ने सोमवार की दोपहर तक अपने साइकिल की काफी खोजबीन की।लेकिन उसका पता न चल पाने के बाद कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर, साइकिल ढूढ़ निकालने की गुहार लगायी है। पीड़ित उदय ने बताया कि जीविकोपार्जन का एकमात्र सहारा समाचार पत्र का वितरण ही है। जो साइकिल से नगर समेत आसपास के गांवों तक पेपर बांटने का काम करता था। लेकिन साइकिल चोरी होने के बाद,वह भी काम प्रभावित हो रहा है।

Exit mobile version