नवागत बीडीओ ने सीयर ब्लाक का संभाला चार्ज, पौधारोपण अभियान को किया तेज

विजय बक्सरी
बलियाः जनपद में कई बीडीओ के हुए स्थानांतरण के तहत गुरुवार को नवागत खंड विकास अधिकारी रामआशीष ने सीयर ब्लाक पर कार्यभार ग्रहण किया और चार्ज संभालते ही पौधारोपण अभियान को तेज कर दिया। सीयर के तत्कालीन बीडीओ विनय कुमार वर्मा का स्थानांतरण नवानगर के लिए कर दिया गया। वहीं नवानगर के बीडीओ पीएन त्रिपाठी को नगरा ब्लाक का कार्यभार सौंपा गया है। सीयर ब्लाक का चार्ज संभालते ही नवागत बीडीओ राम आशीष ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर 5 जुलाई के अभियान के तहत पौधारोपण के लक्ष्य प्राप्ति हेतु तैयारी तेज कर दिया। मानसून के शुरुआत में ही हरियाली पर विशेष कार्य के तहत नवागत बीडीओ ने मातहतों की क्लास भी लगाई और लापरवाह अधिकारियों-कर्मचारियों के पेंच भी कसे। 2004 बैच के बीडीओ रामआशिष अब तक नगरा के खंड विकास अधिकारी रहे थे। सीयर ब्लाक पर चार्ज संभालने के बाद जागरण को बताया कि सीयर ब्लाक में आगामी 5 जुलाई को एकसाथ एक लाख 11 हजार फलदार व छायादार पौधा लगाया जायेगा। इसके लिए ग्रामपंचायत व न्यायपंचातस्तर पर कर्मचारियों को जिम्मेदारी दे दी गई है। लक्ष्य पूरा करने हेतु तैयारी तेजी से जारी है। कहा कि नगरा ब्लाक में भी एक लाख 14 हजार पौधारोपण किया जाना है।