नये अधिवक्ताओं को मिली कानून की किताब

वाराणसी। बार कौंसिल ऑफ इंडिया की ओर से नये अधिवक्ताओं को कानूनी ज्ञान से अद्यतन करने के लिए बुधवार को किताब वितरित की गई। बनारस बार एसोसिएशन के सभागार में बार कौंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्रीनाथ त्रिपाठी ने वर्ष 2010 से लेकर 2019 तक के अधिवक्ताओं को नि:शुल्क द्विभाषीय अपराध कानून संहिता का वितरण किया।
इस अवसर पर श्रीनाथ त्रिपाठी एडवोकेट ने बताया कि उक्त पुस्तक बार कौंसिल ऑफ इंडिया ट्रस्ट द्वारा विभिन्न प्रदेशों के सदस्यों के आग्रह पर नये अधिवक्ताओं को कानूनी ज्ञान से जागरूक रखने के लिए पुस्तकों के वितरण का निर्णय लिया गया। इस क्रम में यहां लगभग तीन हजार पुस्तकों का वितरण होना है। श्रीनाथ त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी इन पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। साथ ही इसी क्रम में अधिवक्ताओं को आगे दीवानी प्रक्रिया संहिता तथा राजस्व विधि की पुस्तकें भी वितरित किये जाएंगे।
बनारस बार में पुस्तक वितरण के दौरान अध्यक्षद्वय राजेश मिश्र, शिवपूजन सिंह गौतम, महामंत्रीद्वय विनोद कुमार शुक्ला व बृजेश कुमार मिश्र के अलावा सुशील तिवारी समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version