नई दिल्ली । दुनिया के कई देशों में कोरोना एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है। अमेरिका, जापान, चीन, कोरिया और ब्राजील में बढ़ते कोविड केसों को देखते हुए केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है । जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, चीन, अमेरिका जैसे देशों में कोरोना वायरस के मामलों में हालिया दिनों में बढ़ोतरी ने दुनियाभर की चिंता बढ़ा दी है। भारत में भी खतरे की घंटी बजने लगी है जिससे केंद्र सरकार भी अलर्ट में आयी है। इधर कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक हाई लेवल मीटिंग की, जिसमें स्वास्थ्य अधिकारी शामिल रहे।
बैठक के बाद नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाना जरूरी है। इसके अलावा उन्होंने बताया, अबतक जिसने बूस्टर डोज नहीं लिया है, उसे जल्द से जल्द लेना चाहिए। डॉ पॉल ने कहा, कोरोना के खतरे को लेकर सरकार सतर्क है और हर हफ्ते इसकी समीक्षा की जाएगी। हालांकि उन्होंने कहा, कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है।
मनीष तिवारी ने चीन की फ्लाइट रद्द किये जाने की मांग की
चीन को कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर हाहाकार मच रहा है और इसका असर भारत में भी देखने को मिल रहा है। माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण चीन में 2.1 मिलियन लोग मारे जा चुके हैं। एक तरफ चीन कोरोना से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ चीन का सीमा विवाद भी भारत के साथ चल रहा है। बीते दिनों अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में झड़प देखने को मिली थी। इस बीच कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने केंद्र सरकार से एक अपील की है। मनीष तिवारी ने चीन में कोविड 19 की भयानक स्थिति को देखते हुए कहा कि केंद्र सरकार को चीन से आने जाने वाली सभी उड़ानों तो तुरंत निलंबित कर देना चाहिए। अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। एक नए घातक संस्करण के उभरने की संभावना के मद्देनजर भारत को कोविड नियमों को फिर से लागू करने को लेकर विचार करना चाहिए।
देश में सात राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों में कोरोना के नए सक्रिय मामले बढ़े
देश में पिछले 24 घंटे में पांच राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े हैं और बाकी राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आयी है।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 220.01 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं।मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में जहां पांच राज्यों और दो केन्द्रशासित प्रदेश में कोराना सक्रिय मामले बढ़े है वहीं बाकी राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में कमी आयी है।
देश में कोरोना के 82 सक्रिय मामलों में कमी आने से इनकी संख्या घटकर 3,408 रह गयी है। सक्रिय मामलों की दर 0.1 प्रतिशत है और इसी अवधि में कोविड-19 संक्रमण से 210 लोग मुक्त हुए हैं, जिससे इस महामारी से अब तक निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,42,242 हो गयी है और देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 5,30,680 हो गयी है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है।राष्ट्रीय राजधानी सहित हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और केन्द्रशासित प्रदेश लद्दाख और पुड्डुचेरी में सक्रिय मामले बढे हैं।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के दो सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिससे अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 31 हो गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 19,80,547 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 26,519 है।केरल में 12 सक्रिय मामले घटने के बावजूद अभी भी यहां सक्रिय मामलों की संख्या सबसे अधिक 1,436 है। कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,54,759 हो गई है और मृतकों की संख्या 71,540 स्थिर है।कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के तीन सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,272 रह गयी है।
इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,30,130 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 40,307 पर बरकरार है।महाराष्ट्र में 13 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 132 रह गयी है। इस दौरान 33 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 79,87,824 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 1,48,412 पर स्थिर है।