Site icon CMGTIMES

एनडीए के विजय सिन्हा बिहार विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के बाद एनडीए और महागठबंधन आज एक बार फिर 17वीं बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष को लेकर आमने सामने हैं। सदन में शोर शराबे के बीच मत विभाजन की प्रक्रिया हुई। इस बीच वोटिंग प्रक्रिया में विजय कुमार सिन्हा नये स्पीकर बनाए गए हैं। उनके पक्ष में 126 वोट पड़े । नये स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने कुर्सी संभाल ली है। हंगामे और शोर शराबे के बीच बिहार विधानसभा के स्पीकर पद पर एनडीए के कैंडिडेट और लखीसराय के विधायक विजय कुमार सिन्हा निर्वाचित हुए। उनके पक्ष में 126 वोट मिले वहीं विपक्ष के अवध बिहारी चौधरी के समर्थन में 114 वोट पड़े। अध्यध चुने जाने के बाद विजय सिन्हा ने आसन संभाला तो वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और अन्य वरिष्ठ विधायकों ने अध्यक्ष ने धन्यवाद दिया। इसके बाद सदन की कार्यवाही गुरुवार 11:00 बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Exit mobile version