Site icon CMGTIMES

नरमु ने कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर रेलवे मंडल प्रबंधकं को ज्ञापन सौंपा

भटनी, देवरिया। मंगलवार को म.रे.प्र. वाराणसी के भटनी जंक्शन आगमन पर नरमू शाखामंत्री कामरेड मनोज सिंह द्वारा कर्मचारियों की ज्वलन्त समस्याओं के मुद्दों को उठाया गया एवं इस सम्बन्द्ध में उनको ज्ञापन सौपा।।मरेप्र द्वारा बताया गया कि आपकी सभी मांगे जायज हैं जिनके शीघ्र समाधान हेतू सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा। ज्ञापन में मुख्यतः देवरिया रेल अस्पताल में चिकित्सक की अनुपस्थिति एवं पदस्थापना ,ट्रैकमैन कर्मचारियों को ठंड के मौसम में भी सेफ्टी शूज व विंटर जैकेट ना मिलना, सम ई/पूर्व /गोरखपुर द्वारा PNM मीटिंग तय समय पर ना करने,भटनी सेक्शन में रेल आवासों की जर्जर अवस्था व मरम्मत, पुननिर्माण जैसे कर्मचारी हित के मुद्दे उठाए गए।।इस दौरान नरमु से कामरेड मनोज सिंह,कामरेड अनिल कुमार,के के पांडेय,उपेंद्र यादव ,पी. त्रिपाठी आदि नरमु कामरेड उपस्थित रहे।।

Exit mobile version