National

देश के युवाओं से दुनिया को उम्मीदें : नरेंद्र मोदी

एमजीआर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को प्रधानमंत्री ने किया संबोधित

नई दिल्ली । तमिलनाडु की डॉक्टर एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने समारोह के दौरान कहा कि कोरोना काल के संकट के समय में भारत ने दुनिया को उम्मीद की किरणें दीं। अब भारत के स्वास्थ्य इकोसिस्टम को नई नजरों, नए सम्मान और नई साख के साथ देखा जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि दुनिया का भारत की ओर उम्मीदों की नजरों से देखना का मतलब यह भी है कि अब हमारे युवाओं के कंधों पर जिम्मेदारी बढ़ गई है। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना दुनिया के लिए एक झटके की तरह आया लेकिन ऐसे में भारत ने दुनिया के लिए काम किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन में यूनिवर्सिटी की तारीफ भी की और कहा कि यहां 70 फीसदी महिलाओं को डिग्री मिल रही है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया को भारत के युवाओं से उम्मीदें हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरे देश में पिछले छह साल में मेडिकल सीटों को बढ़ाया गया है।

आयुष्मान योजना से करोड़ों लोगों को लाभ – पीएम
एम्स की संख्याओं को भी बढ़ाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि देश में 15 से ज्यादा एम्स पर काम चल रहा है। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया में आज आयुष्मान भारत योजना सबसे बड़ी योजना बनकर उभरी है। इस योजना से देश में करोड़ों लोगों को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: