UP Live

मुंगराबादशाहपुर थाना प्रभारी पर कार्रवाई को लेकर अड़े नायब तहसीलदार मछलीशहर

जौनपुर। प्रभारी निरीक्षक मुंगराबादशाहपुर के रवैए से राजस्व कर्मियों में गहरी नाराजगी है। वहीं मछलीशहर के नायब तहसीलदार ने प्रभारी निरीक्षक द्वारा अपने साथ की गई अभद्रता के मामले में अभी तक शासन और प्रशासन स्तर से कोई कार्रवाई नहीं होने से खुल कर अपनी क्षुब्धता जाहिर कर दी है। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर न्याय न मिलने पर धरना देने का अल्टीमेटम दे दिया है। जिले के सभी नायब तहसीलदारों ने भी आज एकजुटता दिखाते हुए जिलाधिकारी से मिल कर एक ज्ञापन सौंपा।
मछलीशहर के नायब तहसीलदार एम. पी. सिंह का कहना है कि यदि कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हमें लेखपाल और अमीन के साथ धरने पर बैठने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। खबर है कि प्रभारी निरीक्षक द्वारा मुंगराबादशाहपुर थाने पर शनिवार को आयोजित समाधान दिवस के दौरान प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार एम. पी. सिंह से दुर्व्यवहार किए जाने का मामला खासा तूल पकड़ता जा रहा है।

राजस्व निरीक्षक, लेखपाल संघ और अमीन संघ जहां एक तरफ राजस्व अधिकारी के साथ हुए अमर्यादित आचरण को लेकर बेहद नाराज़ हैं,वहीं दूसरी तरफ सोमवार को तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रेम बिहारी यादव के नेतृत्व में अधिवक्तागण भी कार्य बहिष्कार करके मछलीशहर तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को सम्बोधित एवं उपजिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह को सौंपे गए ज्ञापन में प्रभारी निरीक्षक के तबादले की मांग की।

गौरतलब है कि बीते शनिवार को मुंगराबादशाहपुर थाने में समाधान दिवस पर नायब तहसीलदार एम. पी. सिंह बतौर प्रभारी अधिकारी फरियाद सुन रहे थे। इसी बीच वहां आए प्रभारी निरीक्षक ने उन्हें अपनी कुर्सी छोड़ने को कह दिया। काफी देर तक वाद-विवाद हुआ। क्षुब्ध होकर नायब तहसीलदार अपने सहयोगियों के साथ समाधान दिवस की ड्यूटी छोड़कर तहसील कार्यालय आ गये और घटना की जानकारी अधिकारियों को दी। दूसरी तरफ प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से नकार दे रहे हैं।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: