State

तमिलनाडु में CAA के खिलाफ सड़कों पर मुस्लिम, गाया राष्ट्रगान

चेन्नई : संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ सैकड़ों लोग बुधवार को सड़कों पर उतरे जिनमें से अधिकतर मुसलमान थे। कई मुस्लिम संगठनों ने प्रदर्शन का आह्वान किया था। वालजाह रोड से राज्य सचिवालय की ओर मार्च के दौरान लोगों ने राष्ट्रगान गाया प्रदर्शनकारियों ने यहां चेपौक में सीएए, राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने हाथों में तख्तियां और तिरंगा झंडा ले रखा था।

मुस्लिम संगठन राज्य विधानसभा के मौजूदा सत्र में इस विवादित कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाए जाने की मांग कर रहे हैं। सत्र का कल आखिरी दिन है। प्रदर्शनकारी तमिलनाडु विधानसभा की घेराबंदी करना चाहते थे, लेकिन मद्रास उच्च न्यायालय ने मंगलवार को मुस्लिम संगठनों के इस कदम पर रोक लगा दी थी। राज्य में मदुरै और तिरुनेलवेली सहित अन्य स्थानों पर भी विरोध प्रदर्शन हुए।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: