एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या

सरायकेला । सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पान दुकान चौक के पुराना एम टाइप के क्वार्टर नंबर 47 में रविवार की शाम एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। मृतकों में 47 वर्षीय महिला अनिमा एरे, 51 वर्षीय इमानवेल टेरला और 10 वर्षीय बालक अंकन शामिल है। मृतक पति-पत्नी और बेटा है।

अंकन लोयला स्कूल के पांचवीं कक्षा का छात्र था। हत्या का कारण पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद बताया जाता है। वे आदित्यपुर के एम टाइप निवासी को- ऑपरेटिव कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर स्व सचिंद्र किशोर वर्मा के मकान में किराए पर रहते थे। पति इमानवेल तरला ने अपनी पत्नी और 10 वर्षीय पुत्र की हत्या के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। इस वीभत्स घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार मृतक अनिमा एएसआईसी कर्मी थी। मकान मालिक के पुत्र बुंडू में डॉक्टर हैं। घटना की सूचना उन्हें भी दे दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल से चापड़ बरामद किया है। फिलहाल कमरे को सील कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल का दृश्य बेहद ही विभत्स था। हर तरफ खून ही खून बिखरे पड़े थे। अनुमान है कि यह घटना दोपहर करीब तीन बजे के आसपास की है क्योंकि जिस वक्त लोग घटनास्थल पर पहुंचे उस वक्त तीनों के शरीर में जान थी और वे तड़प रहे थे। जब तक रेस्क्यू ऑपरेशन किया जाता तब तक तीनों ने दम तोड़ दिया था।

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि एक परिवार में कलह होती रही और पड़ोसियों को इसकी सूचना नहीं मिली। एम टाइप रिहायशी इलाका है। जिस वक्त हत्यारा अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या कर रहा होगा उस वक्त शोर जरूर हुआ होगा घटना के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी लेकिन तब तक सब कुछ समाप्त हो चुका था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।(हि.स.)

Exit mobile version