Site icon CMGTIMES

जौनपुर में लाठी से पीट कर पुत्र की हत्या

news

सांकेतिक फोटो

जौनपुर : जौनपुर जिले में मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के रामपुर नद्दी गांव में ईंट भट्ठा काम करने वाले झारखंड के बट्टे नायक ने किसी बात को लेकर बुधवार की रात लाठी से पीट कर अपने पुत्र की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले में मडियाहू थाना क्षेत्र के रामपुर नदी गांव स्थित अनिल सिंह के ईंट के भट्टे पर झारखंड के थाना दुरूल्ला के चौबासा के रहने वाले बट्टे नायक और उसका पुत्र बरसातू नायक (25) भी मजदूरी का काम करते थे। बुधवार की रात दोनों शराब पीकर सोए हुए थे, किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ जिस पर पिता बट्टे नायक ने अपने पुत्र बरसातू नायक को लाठी से पीट कर मार डाला। (वार्ता)

Exit mobile version