Site icon CMGTIMES

जौनपुर में जमीनी विवाद में हत्या,चार गिरफ्तार

news

सांकेतिक फोटो

जौनपुर : उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सरायख्वाजा क्षेत्र में मंगलवार सुबह मकान में बरजा बनाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार कयार ग्राम निवासी एजाज अहमद के घर पर मकान की छत ढालने के लिए सटरिंग का काम किया जा रहा था, एजाज के दबंग पड़ोसी अरमान ने छह मई को मिस्त्री से विवाद किया था जिसका एजाज के पुत्र अब्दुल रहीम ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गयी और मकान की छत से पथराव किया गया। पथराव में हमलावर के दादा याक़ूब भी जख्मी हो गए थे। (वार्ता)

Exit mobile version