दिल्ली । दिल्ली के गोविंदपुरी में सोमवार को एक शख्स के सिर पर हथौड़ा से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। घटना तुगलकाबाद एक्सटेंशन में हुई है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को भी अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम करीब 6 बजे आरोपी साहिल ने कथित तौर पर मोहम्मद अयूब के सिर पर हथौड़े से हमला किया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. इसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया।
वहीं घटना की सूचना पर पुलिस शाम करीब 7:15 बजे मौके पर पहुंची। इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर वह अस्पताल गई। वहां उन्हें डॉक्टरों ने बताया कि अयूब को मृत घोषित किया जा चुका है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो उन्हें पता चला कि साहिल ने कथित रूप से अयूब पर हमला किया था. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने साहिल पर धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया है। वह अब हत्या के पीछे की मंशा का पता लगाने की कोशिश कर रही है।(वीएनएस)