Site icon CMGTIMES

अवधेश राय हत्याकांड में वीसी से पेश हुआ मुख्तार

NEWS

वाराणसी। विशेष न्यायाधीश (एमपी-एलएलए) अवनीश गौतम की अदालत में शनिवार को बहुचर्चित अवधेश राय हत्याके मामले में बचाव पक्ष ने अपना दलील पेश किया। लगभग दो घंटा प्रयागराज के वरिष्ठ अधिवक्ता ताराचंद गुप्ता ने बहस किया। बहस के दौरान वीसी से बांदा जेल से मुख्तार की पेशी भी हुई, अभी बहस जारी है। कोर्ट ने अगली सुनवाई दो मई की होगी। इस दौरान बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी , आदित्य वर्मा , शाहनवाज आदि कोर्ट में साथ में थे।

तीन अगस्त 1991 को लहुराबीर क्षेत्र में स्थित आवास के गेट पर ही दिनदहाड़े अवधेश राय के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई थी। पूर्व विधायक अजय राय ने मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, कमलेश सिंह, भीम सिंह व राकेश न्यायिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था। 31 साल पुराने इस मामले में अभियोजन तथा पक्ष के गवाहों का बयान दर्ज हो चुका है।अभियोजन की ओर से बहस पूरी कर ली गई है। बचाव पक्ष के पिछले तिथि पर पहले श्रीनाथ त्रिपाठी ने बहस किया था। उसके बाद प्रयागराज के वरिष्ठ अधिवक्ता ताराचंद गुप्ता ने बहस शुरू की थी। बुधवार को भी अपना पक्ष रखा । अभी भी उनका बहस जारी है। इस दौरान वादी पक्ष के अधिवक्ता अनुज यादव व विकास सिंह के साथ एडीजीसी विनय कुमार सिंह भी अदालत में मौजूद रहे।

Exit mobile version