वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के सामने घाट भगवानपुर इलाके में स्थित सत्यम नगर कॉलोनी में रहने वाले सोनू पांडे (35) मंगलवार की देर रात घर में फांसी लगाकर जान दे दी। बुधवार को देर सुबह तक दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसियों की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
बिहार के कैमूर जिला के दुर्गावती थाना क्षेत्र के छांव गांव निवासी सोनू पांडे (35) पिछले कुछ सालों से वाराणसी में रहता था। वह बनारस में एक कंपनी में एक दवा कंपनी में नौकरी करता था। सोनू के साथ उसकी पत्नी और तीन बच्चे लंका थाना क्षेत्र के सामने घाट भगवानपुर इलाके में स्थित सत्यम नगर कॉलोनी में रहते थे। उसने तीन साल पहले ही यह मकान किराए पर लिया था, इससे पहले दो साल नरिया में रहता था। मंगलवार की देर रात सोनू ने अपनी पत्नी को फोन किया और फिर घर पर बात की।
इसके बाद खुद को कमरे में बंद कर रस्सी के सहारे कुंडे से लटककर फांसी लगा ली। बुधवार को देर सुबह तक दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक सोनी पांडेय की पत्नी आरती उसके साथ ही रहती थी लेकिन बच्चों की छुट्?टी के चलते वह अपनी रिश्तेदारी में गई थी। उसके साथ तीनों बच्चे भी मौसी के घर गए थे।