Site icon CMGTIMES

विकास दुबे के एनकाउंटर पर MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले, कानून ने अपना काम किया 

भोपाल । मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गुरुवार सुबह उज्जैन में पुलिस की अभिरक्षा में आए विकास दुबे को देर शाम पुलिस ने उत्तरप्रदेश पुलिस को सौंपने के बाद पूरे काफिले को सुरक्षित मध्यप्रदेश से उत्तर-प्रदेश की सीमा तक पहुंचाया था। उन्होंने कहा कि कानून ने अपना काम किया है। अफसोस और मातम की बात उन लोगों के लिए होगी जो कल पकड़ लिया था तो कह रहे थे कि जिंदा क्यों पकड़ लिया?आज मर गया तो कह रहे हैं कि मर कैसे गया कई राज दफन हो गए। मध्य प्रदेश की पुलिस ने अपना किया, गिरफ्तार करके यूपी पुलिस के हवाले कर दिया।

मिश्रा ने यहां मीडिया के सवालों के जवाब में यह जानकारी दी। विकास दुबे के मुठभेड़ में मारे जाने पर कांग्रेस नेताओं के सवाल उठाने के संबंध में मिश्रा ने कहा कि यही लोग कल उसके जिंदा पकड़े जाने पर सवाल उठा रहे थे और अब आज उसके मरने पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दरअसल संपूर्ण मामले में मध्यप्रदेश पुलिस ने अपना कार्य बेहतर ढंग से किया। इस बात से भी इंकार किया कि वो दो दिन से उज्जैन में था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का कार्य सिर्फ ट्वीट करना बचा हुआ है। उन्हें अब कोई जनसभा में बुलाता नहीं है। तो वे ट्वीट करके ही अपना कार्य करते हैं।  उन्होंने कहा कि विकास समाजवादी पार्टी (सपा) से जुड़ा हुआ था और इस संबंध में उनके पास पोस्टर भी हैं। मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस को अपनी मानसिकता ठीक करना चाहिए। हर चीज पर मातम मनाना ठीक नहीं है।

Exit mobile version