कोरोना मरीजों की सहायता के लिए सांसद तन्खा ने दी 11 ई-ऑटो एम्बुलेंस

भोपाल । कोरोना के मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या और एम्बुलेंस की कमी को देखते हुए राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने 11 ऑटो एम्बुलेंस प्रदान की। ज्ञातव्य है कि एम्बुलेंस की कमी के चलते कई मरीज समय पर हॉस्पिटल नहीं पहुँच पाते हैं। बहुत से मरीजो के सघन बस्तियों में और सकरी गलियों में निवासरत रहने के कारण बड़ी एम्बुलेंस उनको लेने नहीं जा पाती है। इसके कारण कई बार बीमारी से ग्रस्त मरीज को पैदल या स्वयं के साधन से हॉस्पिटल जाना पड़ जाता है, जिससे उनकी जान को भी खतरा हो सकता है।

इस समस्या की जानकारी मिलते ही राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने तत्काल ही इसके निदान के लिए 11 ई-ऑटो मिनी एम्बुलेंस का निर्माण कराया। इन एम्बुलेंस में मरीज को ले जाते समय किसी आपातकालीन स्थिति से निपटने ऑक्सीजन सिलेंडर भी लगाया गया है।

विवेक तन्खा ने जबलपुर के लिए पांच मिनी एम्बुलेंस सीएमएचओ जबलपुर को प्रदान की हैं, जिनमे से एक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज को प्रदान की जा रही है। दूसरी एम्बुलेंस विक्टोरिया हॉस्पिटल को दी जा रही है, तीसरी एम्बुलेंस सिटी डिस्पेंसरी कोतवाली को दी जा रही है। इसी प्रकार एक एम्बुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा को एवं एक एम्बुलेंस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटंगी को प्रदान की जा रही है।

सांसद तन्खा ने विधायको द्वारा भी बताई गई इस समस्या के निवारण के लिए जबलपुर नगर की विभिन्न विधानसभाओं हेतु ये एम्बुलेंस प्रदान की हैं। ये एम्बुलेंस पूर्व विधानसभा, पश्चिम विधानसभा, उत्तर-मध्य विधानसभा, पाटन विधानसभा और बरगी विधानसभा में विधायकों और पूर्व विधायकों के अनुरोध पर प्रदान की जा रही हैं।

इसी तरह 3 ई-ऑटो मिनी एम्बुलेंस नरसिंगपुर जिले हेतु कलेक्टर नरसिंगपुर को दी जा रही हैं। इन्हे गाडरवारा, गोटेगांव और नरसिंगपुर के अस्पतालों को दिया जायेगा। 2 ई-ऑटो मिनी एम्बुलेंस सीएमएचओ मंडला को दी जा रही हैं। जिसके कारण गरीब आदिवासियों को कोविड से ग्रस्त होने पर हॉस्पिटल लाना ले जाना आसान हो जायेगा।

सांसद तन्खा ने एक अन्य ई-ऑटो मिनी एम्बुलेंस नगर में कार्यरत समाजसेवी संस्थान को भी दी है, ताकि गरीबों के आने जाने की निःशुल्क व्यवस्था की जा सके। श्री तन्खा ने पूर्व भी में सांसद निधि से उपकरणों की खरीद के लिए शासन को एक करोड़ बावन लाख रूपए दिए हैं। आज 28 लाख रूपए की लागत से 10 ई-ऑटो मिनी एम्बुलेंस प्रदान की जा रही हैं, और एक एम्बुलेंस उनके स्वयं के खर्चे पर समाजसेवी संस्था को दी जा रही है।

Exit mobile version