National

देश में कोविड-19 के 14,821 नये मामले सामने आए, कुल मामले 4,25,282 हुए

नयी दिल्ली । देश में सोमवार को कोविड-19 के 14,821 मामले सामने आने के बाद घातक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,282 हो गई है। वहीं, संक्रमण से 445 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 13,699 हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में लगातार 11वें दिन 10,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में कोविड-19 के तीन लाख मामलों के बाद महज आठ दिन में संक्रमितों का आंकड़ा रविवार को चार लाख के पार पहुंच गया । सुबह आठ बजे तक अद्यतन आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है और अब तक 2,37,195 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 1,74,387 ऐसे लोग हैं जो अब भी संक्रमण की चपेट में हैं। वहीं एक मरीज विदेश चला गया है।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में, कोविड-19 के कुल 9,440 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने की दर 55.77 प्रतिशत हो गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 21 जून तक कुल 69,50,493 नमूनों की जांच की गई जिसमें से 1,43,267 नमूनों की रविवार तक जांच की गई। सोमवार सुबह तक जिन 445 लोगों की मौत हुई है उनमें से 186 महाराष्ट्र से, 63 दिल्ली से, 53 तमिलनाडु से, 43 उत्तर प्रदेश से, 25 गुजरात से, 15 पश्चिम बंगाल से, 14 मध्य प्रदेश से, 12 राजस्थान से, 11 हरियाणा से, सात तेलंगाना से, पांच-पांच लोग आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से थे। वहीं ओडिशा के दो, बिहार, जम्मू-कश्मीर, पुडुचेरी और पंजाब के भी एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत वैश्विक महामारी से प्रभावित चौथा देश है। विश्व भर से कोविड-19 का डेटा जुटा रही अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक मृतक संख्या के लिहाज से भारत विश्व में आठवें नंबर पर है। अब तक हुई 13,699 मौतों में से, सबसे अधिक 6,170 मौत महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद दिल्ली में 2,175, गुजरात में 1,663, तमिलनाडु में 757, पश्चिम बंगाल में 555, उत्तर प्रदेश में 550, मध्य प्रदेश में 515, राजस्थान में 349 और तेलंगाना में 210 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में मृतक संख्या 160, कर्नाटक में 137, आंध्र प्रदेश में 106, पंजाब में 99, जम्मू-कश्मीर में 82, बिहार में 53, उत्तराखंड में 27, केरल में 21 और ओडिशा में 14 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक झारखंड और छत्तीसगढ़ में 11-11 लोगों की मौत हुई है जबकि असम में नौ, हिमाचल प्रदेश और पुडुचेरी में आठ-आठ, चंडीगढ़ में छह, मेघालय, त्रिपुरा और लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें मरीज को अन्य गंभीर बीमारियां होने के चलते हुई हैं। संक्रमण के सर्वाधिक 1,32,075 मामले महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद दिल्ली में 59,746, तमिलनाडु में 59,377, गुजरात में 27,260, उत्तर प्रदेश में 17,731, राजस्थान में 14,930 और पश्चिम बंगाल में 13,945 मामले सामने आए हैं। मध्य प्रदेश में कोविड-19 के मामले 11,903 हो गए हैं जबकि हरियाणा में 10,635, कर्नाटक में 9,150 मामले, आंध्र प्रदेश में 8,999 और तेलंगाना में 7,802 मामले हैं। वहीं, बिहार में मामले बढ़कर 7,612, जम्मू-कश्मीर में 5,956, असम में 5,388 और ओडिशा में 5,160 हो गए हैं। पंजाब में कोरोना संक्रमण के 4,074 जबकि केरल में 3,172 मामले हैं।

उत्तराखंड में कुल 2,344 लोग संक्रमित हैं, जबकि छत्तीसगढ़ में 2,275, झारखंड में 2,073, त्रिपुरा में 1,221, मणिपुर में 841, लद्दाख में 837, गोवा में 754 और हिमाचल प्रदेश में 673 लोग संक्रमित हैं। चंडीगढ़ में कोविड-19 के 406, पुडुचेरी में 366, नगालैंड में 211, मिजोरम में 141 और अरुणाचल प्रदेश में 135 मामले हैं। दादरा और नगर हवेली तथा दमन एवं दीव में कोविड-19 के कुल 88 मामले हैं। वहीं सिक्किम में अब तक कोरोना संक्रमण के 78, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 48 मामले हैं जबकि मेघालय में 44 मामले हैं।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: