Site icon CMGTIMES

मोहन सेतु के धीमे निर्माण को देख विफरे सांसद कमलेश

बरहज (देवरिया), जनवरी । बरहज के सरयू नदी पर बन रहे मोहन सेतु के निर्माण को देखने पहुँचे क्षेत्रीय सांसद कमलेश पासवान ने धीमे गति से चल रहे निर्माण कार्य को देखकर विफर पड़े और उन्होंने तत्काल सेतु निगम के मण्डलीय अभियंता को मौके से ही मोबाईल पर बात की , उन्होंने धीमी गति हो रहे निर्माण कार्य पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा सेतु निगम की समीक्षा बैठक के दौरान ही उन्होंने मोहन सेतु के बारे मे विशेष निर्देश दिया था कि सेतु के निर्माण में आकलन स्वीकृति की गई धनराशि तत्काल आवंटित करते हुवे जून 2020 तक प्रत्येक दशा में पुल का निर्माण पूर्ण कर दिया जाय इसके बावजूद भी सेतु का निर्माण धीमी प्रगति से हो रहा है, उन्होंने अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देश देते हुवे तय समय मे सेतु निर्माण पूरा करने को कहा अन्यथा अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान भाजपा नेता अमरेन्द्र गुप्त, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजीत जैसवाल, संजय सिंह,श्रवण सिंह, ब्लॉक प्रमुख सुनील पासवान,सुनील कुशवाहा, दयानन्द पासवान,दुर्गा जैसवाल ,रामवृक्ष यादव,अभयानंद तिवारी आदि प्रमुख रहे।

अतिशीघ्र पीप पुल लगाने को अधिकारियों को सांसद ने दिये निर्देश

सरयू नदी पर आवागमन में हो रही दिक्कतों को परसिया देवार, विशुनपुर देवार के ग्रामीणों ने आवागमन में हो रही परेशानी को सांसद कमलेश पासवान से व्यक्त करते
हुवे बताया जिसपर सांसद जी ने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों से अतिशीघ्र पीपा पुल चालू करने का निर्देश दिया।

Exit mobile version