Site icon CMGTIMES

ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार किसान की मौत, चालक घायल

news

सांकेतिक फोटो

कानपुर । बिधनू थाना क्षेत्र गुरुवार रात हड़हा पेट्रोल पंप के पास ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार किसान की मौत हो गई। जबकि हादसे में मोटर साइकिल चालक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और किसान का शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

कानपुर शहर के सेमरा निवासी चंद्रपाल उम्र 70 वर्ष किसान थे। किसान का खेत बिधनू थाना क्षेत्र के कठारा गजापुर गांव में स्थित है। वह गुरुवार की शाम घर से खेत में लगी फसल देखने गया था। जहां से वह बटाईदार के बेटे छोटू के साथ मोटरसाइकिल से एक शादी समारोह में शामिल होने चला गया। इस बीच रास्ते में हड़हा पेट्रोल पंप के पास उसकी मोटर साइकिल में बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे किसान चन्द्रपाल मोटर साइकिल से गिरकर ट्रक की पहिया के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में मोटर साइकिल चला रहा छोटू घायल हो गया।

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल छोटू को उपचार के लिए बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया और मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर परिवारीजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मृतक किसान के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और टक्कर मार कर फरार चालक की ट्रक समेत तलाश में जुट गई है।(हि.स.)

Exit mobile version