State

मणि मंदिर में वर्ष भर दर्शन देंगी मां अन्नपूर्णेंश्वरी

वाराणसी- काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र स्थित धन-धान्य की देवी स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णेंश्वरी धनतेरस पर ही भक्तों को दर्शन देती है। अन्य दिन उनका कपाट बंद रहता है। जिससे भक्तों में वर्ष भर मां अन्नपूर्णेंश्वरी के दर्शन की लालसा बनी रहती है। भक्तों की लालसा दुर्गाकुंड स्थित श्रीधर्मसंघ शिक्षा मंडल में नवनिर्मित मणि मंदिर में पूरी होगी। यहां वर्षभर श्रद्धालु, करपात्र लिए खड़े शिव और अन्नदान देते हुए मां अन्नपूर्णेंश्वरी की मनोरम झांकी का दर्शन कर सकेंगे। धर्मसंघ के सहसचिव राजमंगल पांडेय के मुताबिक नवनिर्मित मणि मंदिर देवालय संकुल है। जिसमें मां अन्नपूर्णेंश्वरी के अलावा द्वादश ज्योतिर्लिंग,151 नर्मदेश्वर शिवलिंग श्रीराम दरबार, शिवपरिवार दुर्गा काली आदि देवी-देवता की प्रतिमा स्थापित है।उन्होंने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव 16 फरवरी फाल्गुन सप्तमी से शुरु होगा। 28 फरवरी फाल्गुन शुक्ल पंचमी तक चलेगा। उसके बाद मंदिर में दर्शनार्थियों का प्रवेश होगा।
उन्होंने बताया कि महोत्सव के तहत शोभायात्रा,झांकी,प्रदर्शनी कथा-प्रवचन भजन-संगीत महायज्ञ सहित विविध धार्मिक आयोजन होंगे।

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: