विधवा,विकलांगो को मच्छरदानी व सैनिटाइजर बांटे गये

महाराजगंज। सामाजिक संस्था दर्पण सोसाइटी द्वारा विधवा, विकलांग व गरीब असहायों को बरसात के दिनों में जलजनित संक्रमण व कोरोना से बचाव के लिये मच्छरदानी सहित अन्य वस्तूओं का वितरण किया गया।
संस्था के सदस्यों ने सिसवा विकास खंड के सबया ग्राम सभा के बुचिया टोला अहिरौली व मुसहर बस्ती में जनजागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बरसात के दिनों में होने वाले जलजनित रोगों व कोरोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक किया गया और साथ ही पचास विधवा,विकलांग व गरीब असहायों को इन रोगों से बचाव के लिये मच्छरदानी, सैनिटाइजर, साबुन,मास्क का वितरित किये गये। इस दौरान संस्था के सदस्य विजय रौनियार,दीपक कुमार,विशाल रौनियार,डॉ संदीप गुप्ता,जुल्फेकार हुसैन,मुकेश जायसवाल,रवि रौनियार,मनोज जायसवाल,गुफरान अहमद कुंज,प्रदीप गौड़,आकाश त्रिपाठी, विकास रौनियार मौजूद रहे।

Exit mobile version