Site icon CMGTIMES

5.61 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन

वाराणसी : महाकुम्भ-2025 (प्रयागराज) के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में रविवार रात 9. 30 बजे तक 5, 61,098 श्रद्धालुओं ने बाबा के चरणों में श्रद्धा निवेदित की। काशी तमिल संगमम में आए आगंतुकों ने भी दर्शन किया। इनका श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने गंगा द्वार पर पुष्पवर्षा एवं डमरू के नाद से भव्य स्वागत किया।

न्यास की ओर से डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण एवं अन्य अधिकारियों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने पूरी श्रद्धा से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। मंदिर न्यास के डिप्टी कलेक्टर ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में उपलब्ध सुविधाओं एवं दर्शन पूजन की व्यवस्था के बारे में अतिथियों को विस्तार से जानकारी दी।

सप्ताहांत के कारण शनिवार (15 फरवरी) को मंदिर में 6, 39, 465 श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया था। 14 फरवरी को 7,32,476 और 13 फरवरी को 8, 26, 194 भक्तों ने बाबा के दर पर हाजिरी लगाई थी। 12 को 7,78,697 व 11 फरवरी को 7,19,225 भक्ति मंदिर में दर्शन करने पहुंचे।

टेक्सटाइल निर्यात 2030 तक नौ लाख करोड़ रु. तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा मोदी ने

हमारी एकता ही देश की अखंडता का आधार : योगी आदित्यनाथ

Exit mobile version