Varanasi

​​वाराणसी में 20 से अधिक कंपनियां आ रहीं युवाओं को देने रोजगार, 24 मई को लगेगा जॉब फेस्ट

  • योगी सरकार नौकरी देने के लिए कंपनियों को भेज रही है आपके शहर
  • दिव्यांगजनों को नौकरी के लिए विशेष तरजीह देने के लिए अलग से आ रही है कंपनी ​
  • सत्र 2022 -23 में 37 रोजग़ार मेले का हुआ था आयोजन, 9119 लोगों को मिल चुका है रोजगार

वाराणसी । ​आत्मनिर्भर भारत की तरफ तेजी से बढ़ते हुए देश के हर हाथ को रोजगार का योगी सरकार का सपना धीरे-धीरे साकार होता जा रहा है। एक बार फ़िर वाराणसी में वृहद् रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें दिव्यांगजनों को नौकरी के लिए विशेष तरज़ीह देने के लिए अलग से कंपनी आ रही है। रोजगार मेला का आयोजन 24 मई को विकास खंड काशी विद्यापीठ में होने जा रहा है। वृहद रोजगार मेला में 20 से ज्यादा कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। जिसमें मल्टीनेशनल कंपनियां समेत कई राज्यों की कंपनियां शामिल होंगी। इस रोजगार मेले में 2500 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल होने की संभावना है।

​योगी सरकार आपके द्वार पर नौकरी देने के लिए कंपनियों को भेज रही है। बस आपको कंपनी के सामने अपनी योग्यता साबित करनी है। वाराणसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह ने बताया कि दिव्यांगजनों को रोजगार देने के लिए वृहद रोज़गार मेले का आयोजन करने जा रही है। जिसमें सामान्य लोगों को भी अपनी योग्यता ​साबित कर नौकरी पाने का मौका होगा। उन्होंने बताया कि सत्र 2022-23 में 37 रोजग़ार मेले का आयोजन हुआ, जिसमे 9,119 लोगों को रोजगार मिला था।

मेला प्रभारी ने बताया कि वृहद रोजगार मेला में 20 से ज्यादा कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। इसमें एच आर प्राइवेट लिमिटेड गुजरात, कॉरपोरेट सिक्योरिटी एंड इंटेजलेंट सर्विसेज, स्विगी, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक वाराणसी, सार्थक एजुकेशनल ट्रस्ट, आईसीआईसीआई बैंक, इरा स्टार्टअप प्राइवेट लिमिटेड, गीगा कॉरपोसोल, अहमदाबाद, एडीएम फाउंडेशन प्रमुख हैं। इसमें सार्थक एजुकेशनल ट्रस्ट विशेष तौर पर दिव्यांगजनों को नौकरी का मौका देगी। रोजगार मेला में 18 से 40 वर्ष तथा हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: