Site icon CMGTIMES

बीएसएफ के 1000 से अधिक जवान कोरोना संक्रमित, 4 की मौत

नई दिल्ली । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में मंगलवार को कोरोनावायरस के 53 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमित जवानों का आंकड़ा 1,000 के पार हो गया। इस अर्द्धसैनिक इकाई में इसके साथ ही कुल मामले 1,018 हो गए हैं। मंगलवार को जारी किए गए नए आधिकारिक आंकड़े में, बीएसएफ में कुल 354 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। महामारी से उबरने वाले जवानों की संख्या अब 659 हो गई है। अभी तक बीएसएफ के चार कर्मी की इस महामारी से मौत हो चुकी है, जबकि एक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, बाद में उन्हें कोरोना संक्रमित घोषित किया गया। बीते 24 घंटे की रिपोर्ट में 53 नए मामलों को दशार्या गया है और इस दौरान चार लोग ठीक हुए हैं।एएनएस

Exit mobile version