वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुर इलाके में रहने वाली गरिमा अग्रवाल के खाते से जालसाज ने 1.60 लाख रुपये निकाल लिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
गरिमा का कहना है कि उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया। शोसल साइट यूट्यूब डाउनलोड करने पर 50 मिलने के लिए बताया गया। ये पैसा सब्सक्राइब करने पर मिलने की बात कही गयी। जिसके बाद उनको दोबारा मैसेज आया और प्रोसेस पूरा करने के लिए कंप्लीट कुछ पैसा इनवेस्ट करने को क हा गया। महिला ने अलग-अलग किस्तों में 1.60 लाख पे किया आरोप है ना तो उनको पैसा मिला जो लगाया वो भी डूब गया। पुलिस साइबर एक्ट के तहत रपट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।