Site icon CMGTIMES

महात्मा गांधी के विचार एवं आदर्श सक्षम, सशक्त न्यू इंडिया के लिये प्रेरित करते रहेंगे : मोदी

नयी दिल्ली, जनवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके विचार और आदर्श हमें सशक्त, सक्षम और समृद्ध न्यू इंडिया के निर्माण के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। पूज्य बापू के व्यक्तित्व, विचार और आदर्श हमें सशक्त, सक्षम और समृद्ध न्यू इंडिया के निर्माण के लिए प्रेरित करते रहेंगे।’’

गौरतलब है कि महात्मा गांधी की आज ही के दिन 1948 में हत्या कर दी थीं।

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
नयी दिल्ली, जनवरी । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित केंद्रीय मंत्रियों, विभिन्न नेताओं और पूरे देश ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि पर उनका स्मरण किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।

राष्ट्रपति कोविंद, उपराष्ट्रपति नायडू, प्रधानमंत्री मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आदि ने महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की । इस अवसर पर सर्व धर्म प्रार्थना का भी आयोजन किया गया ।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, आवास शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर प्रमुख रक्षा अध्यक्ष विपिन रावत तथा तीनों सेनाओं के प्रमुख.. एडमिरल सुनील लांबा, एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया तथा जनरल मनोज मुकुद नरवणे भी मौजूद थे ।

Exit mobile version