Crime

भूसा और रंग मिलाकर बनाए जाते थे नकली मसाले, ब्रांडेड पैकेट में भरकर होती थी सप्लाई, फैक्टरी सील

हाथरस : कोतवाली सदर इलाके के नवीपुर में चल रही मिलावटी मसाला बनाने की फैक्टरी पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने एफडीए की टीम के साथ देर रात को छापा मारा। यहां से भारी मात्रा में नकली मसाला बनाने का सामान भी बरामद किया गया।  यह फैक्टरी हिंदू युवा वाहिनी के सह मंडल प्रभारी अनूप वार्ष्णेय की है। वह भी मौके पर ही टीम को मिला। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में फैक्टरी को सील किया गया। इधर फैक्टरी संचालक को फिलहाल शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

शहर की चौबे वाली गली निवासी अनूप वार्ष्णेय की नवीपुर में मसाला बनाने की फैक्टरी संचालित है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को शिकायत मिली कि यहां पर मसाले में काफी मिलावट होती है और इसके बाद इन मसालों को बनाकर विभिन्न कंपनियों के रैपर में पैक कर बाजार में सप्लाई किया जा रहा है। इसी शिकायत के आधार पर रविवार देर रात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जेपी मीणा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कन्हैया लाल वर्मा पुलिस फोर्स के साथ नवीपुर स्थित मसाला फैक्टरी पर पहुंचे। यहां पर फैक्टरी के मालिक अनूप वार्ष्णेय भी मौजूद थे। दबिश के दौरान भारी मात्रा में नकली मसाले जैसे कि धनिया, हल्दी, लाल मिर्च, गरम मसाला इत्यादि भंडारित किए हुए पाए गए।
साथ ही साथ नकली मसाले तैयार करने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले कच्चे सामान जैसे भूसा, रंग इत्यादि के कई कट्टे यहां पर मिले। मौके पर विभिन्न ब्रांड के करीब 1000 खाली पैकेट और करीब 100 पैकेट भरे हुए मसालों के पाए गए।

जब फैक्टरी मालिक अनूप वार्ष्णेय से इन ब्रांडों के लाइसेंस संबंधी कागजात मांगे गए तो मौके पर वह कोई भी लाइसेंस संबंधी कागज प्रस्तुत नहीं कर पाए। इस पर एसडीएम ने फैक्टरी को सील कर दिया गया। अनूप वार्ष्णेय निवासी चौबे वाली गली की नवीपुर में अवैध रूप से मसाला फैक्टरी चल रही थी। जहां पर नकली मसाले बनाकर उन्हें पैक करके बाजार में सप्लाई किया जाता था। मौके से भारी मात्रा में नकली मसाले बनाने का सामान बरामद किया गया है। लाइसेंस संबंधी दस्तावेज मांगे गए तो मौके पर नहीं दिखा सके। फैक्टरी को तत्काल सील किया गया, नियम अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
-प्रेमप्रकाश मीणा, एसडीएम/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: