CrimeVaranasi

49 बंदी जम्मू-कश्मीर से वाराणसी केन्द्रीय कारागार में लाये गये

अलग-अलग बैरक में रखे गये, जेल की सुरक्षा बढ़ी

वाराणसी, 15 मई । जम्मू कश्मीर से रविवार को वायुसेना की विशेष विमान में आतंकी और अलगाववाद के कुल 49 बंदी वाराणसी लाये गये। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच आतंकियों को वाहन से शिवपुर स्थित केन्द्रीय कारागार में दाखिल कराया गया। इस दौरान सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय, सीओ बड़ागांव जगदीश कालीरमन के साथ भारी संख्या में पुलिस भी मौजूद रही।

आतंकवादियों और अलगाववाद के आरोपितों को लाये जाने की सूचना पूरी तरह गोपनीय रखी गई थी। सभी बंदियों को बाबतपुर एयरपोर्ट के एप्रन एरिया से ही वाहनों में बैठा दिया गया। दोपहर में सभी आंतकियों को शिवपुर केन्द्रीय कारागार में गिन-गिन कर दाखिल कराया गया। कारागार के जेलर के अनुसार सभी 49 बंदियों को दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी की गई। फिर मिलान कर उन्हें अलग-अलग बैरक में रखा गया।

बताते चलें आंतकियों के जेल में दाखिल कराने के बाद बाहर और परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आंतकियों के बैरक के बाहर जेल के सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं। साथ ही सीसीटीवी से भी आतंकियों की गतिविधियों की निगरानी होगी। इसके पहले 2019 में भी जम्मू-कश्मीर के 30 बंदियों को केन्द्रीय कारागार में लाया गया था। इनमें से ज्यादातर बारामुला और श्रीनगर की जेलों में बंद थे। उन्हें यहां लाया गया था।

(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: