Site icon CMGTIMES

केन-बेतवा के भूमिपूजन के लिए मोदी जरूर पधारें: शिवराज

मध्यप्रदेश : हारी हुई सीटों पर लोकसभा सांसद, तो प्रदेश के मंत्री फिर से अपनी ही सीटों पर उतारे

फाईल फोटो

बीना (सागर) : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि वे प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रार्थना करते हैं कि वे केन-बेतवा परियोजना के भूमिपूजन के लिए बुंदेलखंड की धरती पर जरूर पधारें।श्री मोदी यहां लगभग 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से तैयार हो रहे पेट्रोकेमिकल कांप्लेक्स की आधारशिला रखने आए थे। कार्यक्रम को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भी संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि उन्हें कहते हुए आनंद और प्रसन्नता है कि केन-बेतवा परियोजना मंजूर हो गयी है। इससे बुंदेलखंड की 20 लाख एकड़ जमीन में सिंचाई होगी, पूरा बुंदेलखंड बदल जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि वे आप सभी की ओर से प्रधानमंत्री श्री मोदी से प्रार्थना करते हैं कि केन-बेतवा का भूमिपूजन करने आप बुंदेलखंड की धरती पर जरूर पधारें। उन्होंने कहा कि आज हम सभी प्रसन्न, उत्साहित और आनंदित हैं। इस आधुनिक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स के निर्माण से पूरे क्षेत्र की तस्वीर और जनता की तकदीर बदल जाएगी।

उन्होंने कहा कि इससे भविष्य में 2 लाख 15 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।श्री चौहान ने कहा कि भारत ही नहीं बल्कि विश्व के कल्याण का काम कोई कर रहा है तो प्रधानमंत्री श्री मोदी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देशवासियों और देश का सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ाया है। हम सभी प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हैं। (वार्ता)

LIVE: PM Modi lays foundation stone of Petrochemical Complex & other developmental works at Bina, MP

LIVE: PM Modi dedicates to the nation, important rail sector projects in Raigarh, Chhattisgarh

LIVE: PM Shri Narendra Modi addresses a public meeting at Raigarh, Chhattisgarh

Exit mobile version