Site icon CMGTIMES

मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले चरण का किया उद्घाटन

दौसा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सबसे लंबे दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे के पहले चरण (दिल्ली-लालसोट) का आज यहां उद्घाटन किया।इसके लिए राजस्थान के दौसा जिले के धनावड़ में आयोजित कार्यक्रम में श्री मोदी ने इसका उद्घाटन करते हुए कहा कि इस एक्सप्रेस-वे को राष्ट्र को समर्पित करते हुए उन्हें बहुत गर्व हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे देश के सबसे बड़े एवं सबसे आधुनिक एक्सप्रेस -वे में से एक है। उन्होंने दौसा एवं देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि जब ऐसी आधुनिक सड़के, आधुनिक रेलवे स्टेशन , रेलवे ट्रेक, मेट्रो, एयरपोर्ट बनते है तो देश की प्रगति को गति मिलती हैं।

श्री मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार पिछले नौ वर्षों से बुनियादी ढ़ांचे पर बहुत बड़ा निवेश कर रही है। राजस्थान में हाइवे के लिए बीते वर्षों में 50 हजार करोड़ से अधिक दिए गए हैं। इस बजट में भी बुनियादी ढ़ांचे के लिए दस लाख करोड़ की व्यवस्था की गई है और इस निवेश का बहुत बड़ा लाभ राजस्थान को होने वाला है। उन्होंने कहा कि जब सरकार हाइवे, रेलवे और हवाईअड्डों पर निवेश एवं गरीबों के करोड़ घर बनाती है, जितना इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश होता है उतना ही रोजगार मिलता है और इस एक्सप्रेस वे के निर्माण में भी कई लोगों को रोजगार मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे से अब दिल्ली से लालसोट तक केवल ढाई-तीन घंटे में पहुंचा जा सकेगा और केवल आधा समय ही लगेगा। इससे समय की बचत होगी। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे से कमाई के नए साधन तैयार होने वाले हैं। इससे रणथंभौर, जयपुर-अजमेर आदि पर्यटन स्थल को लाभ मिलेगा जिससे पर्यटकों का आकर्षण और बढ़ जायेगा। उन्होंने कहा कि वह सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलते हुए काम कर रहे हैं और एक समग्र एवं समृद्ध भारत बना रहे हैं।(वार्ता)

Exit mobile version