Site icon CMGTIMES

मोदी ने रियासी में दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेल पुल का किया उद्घाटन

मोदी ने रियासी में दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेल पुल का किया उद्घाटन

PM inaugurates Chenab Bridge and visits Bridge Deck, in Jammu and Kashmir on June 06, 2025.

कटरा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेल पुल का उद्घाटन किया।प्रधानमंत्री के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे। उद्घाटन से पहले श्री मोदी ने पुल का निरीक्षण किया और इंजीनियरों तथा मजदूरों से बात की, जिन्होंने एक सपने को हकीकत में बदल दिया।चिनाब रेल पुल उत्कृष्ट वास्तुकला का जीता जागता उदाहरण है, यह नदी से 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे का अर्द्ध चंद्राकार पुल है। यह उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह पुल 1315 मीटर लंबा है। स्टील अर्द्ध चंद्राकार पुल पर भूकंप और तूफान का कोई असर नहीं पड़े, इस तरह से बनाया गया है।

LIVE: PM Modi lays foundation stone, inaugurates development works in Katra, Jammu and Kashmir

पुल पर ट्रेन की आवाजाही शुरू होने पर जम्मू और श्रीनगर के बीच सफर आसान हो जायेगा। पुल पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के माध्यम से, कटरा और श्रीनगर के बीच यात्रा करने में महज तीन घंटे लगेंगे, जिससे मौजूदा यात्रा समय दो से तीन घंटे कम हो जायेगा।जम्मू और श्रीनगर के बीच 272 किलोमीटर लंबी यूएसबीआरएल परियोजना लगभग 43,780 करोड़ रुपये की लागत से बनायी गयी है, और इस दूरी को तय करने के दौरान 36 सुरंगें और 943 पुल आते हैं। यह परियोजना कश्मीर घाटी और देश के बाकी हिस्सों के बीच सभी मौसमों में निर्बाध रेल संपर्क स्थापित करती है, जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय गतिशीलता को बदलना और सामाजिक-आर्थिक एकीकरण को बढ़ावा देना है।

LIVE : PM Modi flags-off Vande Bharat Trains from Shri Mata Vaishno Devi Katra Railway Station

जम्मू-कश्मीर को विकास की पटरी से उतारने के पाकिस्तान के मंसूबे पूरे नहीं होंगे: मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमला पाकिस्तान की बड़ी साजिश थी लेकिन जम्मू-कश्मीर को विकास की पटरी से उतारने के उसके मंसूबे पूरे नहीं होंगे।श्री मोदी ने पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित घरों के मालिकों की सहायता बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की ओर से रिहायशी इलाकों पर की गयी गोलाबारी में ज्यादा क्षतिग्रस्त मकानों के मरम्मत के लिए दो लाख रुपये और कम क्षतिग्रस्त हुए मकानों की मरम्मत के लिए एक लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी।

श्री मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता ने आतंकवाद के खिलाफ खड़े होकर विश्व को बड़ा संदेश दिया है। प्रधानमंत्री यहां चिनाब नदी पर अंजी रेल पुल के उद्घाटन और कटरा से श्रीनगर के लिए पहली वंदेभारत यात्री सवार गाड़ी को हरी झंडी दिखाने के साथ ही कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने कटरा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पहलगाम आतंकवादी हमले के लिए पाकिस्तान को सीधे जिम्मेदार ठहराया और कहा, “पाकिस्तान ने पहलगाम में इन्सानियत और कश्मीरियत, दोनों पर वार किया।उसका इरादा भारत में दंगे कराने का था, कश्मीर के मेहनतकश लोगों की कमाई रोकने का था, इसलिए पाकिस्तान ने पर्यटकों पर हमला किया।

”श्री मोदी ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों ने जिस एकजुटता के साथ आतंकवाद का मुलाबला किया, उससे दुनिया में एक बड़ा संदेश गया और ‘जम्मू-कश्मीर का नौजवान अब आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने का मन बना चुका है।’उन्होंने कहा, “ ये वो आतंकवाद है, जिसने घाटी में स्कूल जलाए, अस्पताल तबाह किए, जिसने कई पीढ़ियों को बर्बाद किया।” उन्होंने कहा, “ जम्मू-कश्मीर के लोगों ने आतंकवाद को अपना भाग्य मान लिया था, हमने इस स्थिति से उन्हें निकाला है।”प्रधानमंत्री ने कहा कि आज छह जून है… संयोग से ठीक एक महीने पहले आज की ही रात पाकिस्तान के आतंकियों पर कयामत बरसी थी। उन्होंने कहा, “अब पाकिस्तान कभी भी ऑपरेशन सिंदूर का नाम सुनेगा तो उसे अपनी शर्मनाक शिकस्त याद आएगी।

”उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी फौज और आतंकवादियों ने कभी नहीं सोचा था कि भारत, पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों पर इस तरह वार करेगा। वर्षों की मेहनत से उन्होंने आतंक की जो इमारतें बनाई थीं, वो कुछ ही मिनटों में खंडहर बन गईं।श्री मोदी ने केंद्र शासित प्रदेश की सभ्यता और संस्कृति का उल्लेख करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर, मां भारती का मुकुट है। ये मुकुट एक से बढ़कर एक खूबसूरत रत्नों से जड़ा हुआ है। ये अलग-अलग रत्न, जम्मू-कश्मीर के सामर्थ्य हैं।उन्होंने कहा कि यहां की पुरातन संस्कृति, यहां के संस्कार, यहां की आध्यात्मिक चेतना, प्राकृति का सौंदर्य, यहां की जड़ी बूटियों का संसार, फलों और फूलों का विस्तार, यहां के युवाओं का कौशल… मुकुट मणि की तरह चमकता है।

छियालीस हजार करोड़ रुपये के निवेश से जम्मू-कश्मीर के विकास को नयी दिशा मिलेगी: मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में 46 हजार करोड़ रुपये के निवेश से विकास की नयी परियोजनायें चलाने का फैसला किया गया है, जिससे इस केंद्र शासित प्रदेश के विकास की गति को नयी दिशा मिलेगी।श्री मोदी ने चिनाब नदी पर अंजी रेल पुल के उद्घाटन और कटरा से श्रीनगर के लिए पहली वंदेभारत यात्री सवार गाड़ी को हरी झंडी दिखाने के बाद संबोधित करते हुए कहा, “आज का यह कार्यक्रम मां भारती की एकता और इच्छा शक्ति का विराट उत्सव है।” उन्होंने कहा कि माता वैष्णो देवी के आशीर्वाद से वादी-ए-कश्मीर भारत के रेल नेटवर्क से जुड़ गयी है।

इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।प्रधानमंत्री ने श्री अब्दुल्ला के इस वक्तव्य का उल्लेख किया कि वह जब आठवीं कक्षा में पढ़ते थे, तब से उन्हें श्रीनगर रेल लाइन का इंतजार था। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कई पीढ़ियां इस रेल लाइन के इंतजार में गुजर गयीं।श्री मोदी ने इस परियोजना को बड़ी चुनौतीपूर्ण बताया और कहा, “ यह अच्छा काम भी उन्हीं के हाथ से होना था।…यह हमारी सरकार का सौभाग्य है कि इस परियोजना ने हमारे कार्यकाल में गति पकड़ी और हमने इसे पूरा करके दिखाया। ”

विकसित भारत के संकल्प में महत्वपूर्ण भागीदार बन गये हैं हमारे युवा : मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि हमारी युवा शक्ति ने गतिशीलता, नवाचार और दृढ़ संकल्प का प्रतीक बनकर विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई है और नई शिक्षा नीति, कौशल विकास तथा स्टार्ट-अप के सहारे ‘विकसित भारत’ के संकल्प में महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहे हैं।श्री मोदी ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 11 वर्षों में युवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से सरकारी नीतियों के परिवर्तनकारी प्रभाव पर जोर दिया गया है। इस दौरान स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 जैसे कई कदम उठाए गये हैं जिनके कारण युवाओं में दृढ़ विश्वास पैदा हुआ है और इसके कारण उन्हें सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण काम हुआ है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में सरकार ने युवाओं को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। नई शिक्षा नीति और कौशल विकास तथा स्टार्ट-अप पर ध्यान केंद्रित करने से युवा ‘विकसित भारत’ के संकल्प में महत्वपूर्ण भागीदार बन गए हैं।श्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “भारत के युवाओं ने विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। हमारी युवा शक्ति गतिशीलता, नवाचार और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। हमारे युवाओं ने बेजोड़ ऊर्जा और दृढ़ विश्वास के साथ भारत के विकास को आगे बढ़ाया है।”उन्होंने कहा है कि पिछले 11 वर्षों में, हमने ऐसे युवाओं के उल्लेखनीय उदाहरण देखे हैं, जिन्होंने स्टार्टअप, विज्ञान, खेल, सामुदायिक सेवा, संस्कृति आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में कल्पना से परे काम किए हैं। पिछले 11 वर्षों में युवा सशक्तिकरण के उद्देश्य से नीति और कार्यक्रमों में निर्णायक बदलाव भी देखने को मिले हैं। स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 जैसी सरकारी पहल इस दृढ़ विश्वास पर आधारित हैं कि युवाओं को सशक्त बनाना सबसे महत्वपूर्ण काम है।(वार्ता)

नीट-पीजी परीक्षा तीन अगस्त को एक ही पाली में

Exit mobile version