
मोदी ने अयोध्या में दीपोत्सव को अलौकिक बताया, श्री राम से देशवासियों के कल्याण की कामना की
नयी दिल्ली : अयोध्या में दिवाली पर दीपोत्सव को अलौकिक और अविस्मरीण बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भगवान श्री राम से समस्त देशवासियों के कल्याण की कामना की।श्री मोदी ने अयोध्या में दीपोत्सव की कुछ तस्वीरों के साथ सोसल नेटवर्किंग साइट एक्स पर एक पोस्ट में इसे ‘अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरीय बताया।’प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘‘लाखों दीयों से जगमग अयोध्या नगरी के भव्य दीपोत्सव से सारा देश प्रकाशमान हो रहा है।
इससे निकली ऊर्जा संपूर्ण भारतवर्ष में नई उमंग और नए उत्साह का संचार कर रही है। मेरी कामना है कि भगवान श्री राम समस्त देशवासियों का कल्याण करें और मेरे सभी परिवारजनों की प्रेरणाशक्ति बनें। जय सियाराम।”उल्लेखनीय है कि श्री मोदी आयोध्या में नवनिर्मित राम जन्म भूमि मंदिया में राम लला के नए विग्रह की स्थापना के लिए अगले महीने के उत्तरार्ध में आयोजित समारोह के लिए राम जन्म भूमि न्यास समिति की ओर से आमंत्रित किए गए हैं। प्रधानमंत्री ने न्योता स्वीकार किया है और वह 22 जनवरी को आयोजित समारोह में भाग लेंगे।(वार्ता)
अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय!
लाखों दीयों से जगमग अयोध्या नगरी के भव्य दीपोत्सव से सारा देश प्रकाशमान हो रहा है। इससे निकली ऊर्जा संपूर्ण भारतवर्ष में नई उमंग और नए उत्साह का संचार कर रही है। मेरी कामना है कि भगवान श्री राम समस्त देशवासियों का कल्याण करें और मेरे सभी… pic.twitter.com/3dehLH45Tp
— Narendra Modi (@narendramodi) November 12, 2023