Breaking News

बलिया : अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के जीवन में मोदी ने लायी खुशहाली : योगेंद्र उपाध्याय

बलिया । केन्द्र में मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने के जश्न के तौर पर गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन टाउन हॉल के मैदान में मंगलवार को हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री और आजमगढ़ मण्डल के प्रभारी योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में प्रधानमंत्री मोदी ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। 2014 से पहले और उसके बाद की सरकारों में फर्क है। इसे प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी गरीब कल्याण योजनाओं के जरिए साबित किया है। मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत की ताकत बढ़ी है।

श्री उपाध्याय ने आयुष्मान योजना, आवास योजना समेत तमाम योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि देश के गरीबों के जीवन में अमूलचूल परिवर्तन आया है। ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जिसके कार्यकाल में ही यह सब सम्भव हो सका है।विशिष्ट अतिथि भाजपा की प्रदेश मंत्री शकुंतला चौहान ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों में महिलाओं को सुरक्षित वातावरण मिला है। अब लाभार्थियों के पास शत-प्रतिशत धनराशि पहुंचती है तो इसके पीछे ईमानदार नेतृत्व है।

इसके पहले मुख्य अतिथि योगेंद्र उपाध्याय ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा कि मोदी सरकार का खजाना सुरक्षित है। इसीलिए गरीबों के हित में योजनाएं चलाई जा पा रही हैं .सांसद रविंदर कुशवाहा ने कहा कि गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बना है तभी गरीबों का भला हो रहा है। इस अवसर पर बांसडीह विधायक केतकी सिंह, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान और छट्ठू राम आदि थे। अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू और संचालन भाजपा के जिला महामंत्री प्रदीप सिंह ने किया।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: