Site icon CMGTIMES

मोदी ने पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से किया रिकॉर्ड संख्या में वोट डालने का आह्वान

मोदी ने पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से किया रिकॉर्ड संख्या में वोट डालने का आह्वान

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनावों में पहली बार मतदान करने जा रहे 18 वर्ष के नौजवानों का रविवार को आह्वान किया कि वे रिकॉर्ड संख्या में अपना पहला वोट देश के लिए डालें।श्री मोदी ने आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाले मासिक कार्यक्रम “मन की बात” में यह अपील की। उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा हाल में शुरू किये गये अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग ने एक और अभियान की शुरुआत की है, ‘मेरा पहला वोट – देश के लिए’। इसके जरिए विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले वोटरों से अधिक-से-अधिक संख्या में मतदान करने का आग्रह किया गया है। भारत को, जोश और ऊर्जा से भरी अपनी युवा शक्ति पर गर्व है। हमारे युवा-साथी चुनावी प्रक्रिया में जितनी अधिक भागीदारी करेंगे, इसके नतीजे देश के लिए उतने ही लाभकारी होंगे।

उन्होंने कहा, “मैं भी प्रथम बार के वोटरों से आग्रह करूंगा कि वे रिकॉर्ड संख्या में वोट करें । अठारह का होने के बाद आपको 18वीं लोकसभा के लिए सदस्य चुनने का मौका मिल रहा है, यानी ये 18वीं लोकसभा भी युवा आकांक्षा का प्रतीक होगी। इसलिए आपके वोट का महत्व और बढ़ गया है। आम चुनावों की इस हलचल के बीच, आप, युवा, ना केवल, राजनीतिक गतिविधियों का हिस्सा बनिए, बल्कि, इस दौरान चर्चा और बहस को लेकर भी जागरूक बने रहिए और याद रखिएगा, ‘मेरा पहला वोट – देश के लिए’।”प्रधानमंत्री ने देश के खेल जगत, फिल्म जगत, साहित्य जगत अथवा दूसरे अन्य क्षेत्रों के पेशेवरों या इंस्टाग्राम और यूट्यूब के इन्फ्लूएंसर हों, वो भी इस अभियान में बढ-चढ़कर हिस्सा लें और हमारे प्रथम बार के वोटरों को प्रोत्साहित करें।

समाज की प्रगति को बातों को सोशल मीडिया पर साझा करते रहें लोग: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाले मासिक कार्यक्रम “मन की बात” के 110 वीं कड़ी को उनकी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी एपिसोड बताया और देशवासियों से अपील की कि तीन माह बाद 111वें एपिसोड के बीच वे समाज की प्रगति की बातों को सोशल मीडिया पर साझा करते रहें।श्री मोदी ने रविवार को “मन की बात” में यह अपील की। उन्होंने कहा कि देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है और जैसा कि पिछली बार हुआ था, संभावना है कि मार्च के महीने में आचार-संहिता भी लग जाएगी। ये ‘मन की बात’ की बहुत बड़ी सफलता है कि बीते 110 एपिसोड में हमने इसे सरकार की परछाई से भी दूर रखा है।

‘मन की बात’ में, देश की सामूहिक शक्ति की बात होती है, देश की उपलब्धि की बात होती है। ये एक तरह से जनता का, जनता के लिए, जनता द्वारा तैयार होने वाला कार्यक्रम है, लेकिन फिर भी राजनीतिक मर्यादा का पालन करते हुए लोकसभा चुनाव के इन दिनों में अब अगले तीन महीने ‘मन की बात’ का प्रसारण नहीं होगा।श्री मोदी ने कहा, “अब जब आपसे ‘मन की बात’ में संवाद होगा तो वो ‘मन की बात’ का 111वाँ एपिसोड होगा। अगली बार ‘मन की बात’ की शुरुआत 111 के शुभ अंक से हो तो इससे अच्छा भला क्या होगा। लेकिन , साथियो, आपको मेरा एक काम करते रहना है।

‘मन की बात’ भले तीन महीने के लिए रूक रहा है , लेकिन देश की उपलब्धियां थोड़ी रुकेंगी, इसलिए, आप ‘मन की बात’ हैशटैग के साथ समाज की उपलब्धियों को, देश की उपलब्धियों को, सोशल मीडिया पर डालते रहें। कुछ समय पहले एक युवा ने मुझे एक अच्छा सुझाव दिया था। सुझाव ये कि ‘मन की बात’ के अब तक के एपिसोड में से छोटे-छोटे वीडियो, यूट्यूब शाॅर्ट्स के रूप में साझा करना चाहिए। इसलिए मैं ‘मन की बात’ के श्रोताओं से आग्रह करूँगा कि ऐसे शॉर्ट्स को खूब शेयर करें।”(वार्ता)

प्रधानमंत्री के मन पर छाईं सीतापुर की ‘ड्रोन दीदी’

Exit mobile version