Site icon CMGTIMES

विभिन्न मांगों को लेकर विधायक ने प्रतिनिधिमंडल संग मुख्यमंत्री से की मुलाकात

दुद्धी सोनभद्र- विधायक हरीराम चेरो के नेतृत्व में दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा की 4 सदस्यीय टीम ने बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलाकात कर जिला समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। सायं लगभग 6:00 बजे हुई बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने दुद्धी को जिला बनाओ, म्योरपुर ब्लॉक के सिंदूर मकरा गांव में फैली मलेरिया व प्रदूषण से हुई 3 दर्जन से अधिक गरीबों की मौत की उच्च स्तरीय जांच कर, अधिकारियों के गैर जिम्मेदार रवैये पर कठोर कार्रवाई करने , दुद्धी में जिला खनिज विकास निधि से निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग सोनभद्र द्वारा कराए गए टेंडर में भारी पैमाने पर अनियमितता व कमीशन खोरी की जांच कर टेंडर निरस्त करने,आदिवासी महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में समय प्रदान करने आदि के संदर्भ में ज्ञापन सौपकर जनहित को संज्ञान लेकर दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग की गईं l दुद्धी को जिला बनाए जाने को लेकर पहली बार क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो की पहल पर मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि दुद्धी को जिला बनाने के संदर्भ में सभी प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उसे अंतिम रूप दिया जाएगा।इसके अलावा अन्य मांगों पर गंभीरतापूर्वक जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष दुद्धी चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि, दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश कुमार गुप्ता, सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद तिवारी, एल्डर कमेटी चेयरमैन रामलोचन तिवारी शामिल रहे।

Exit mobile version