UP Live

विधायक ने नदी के शिवमंदिर के पास हो रहे कटान का किया निरीक्षण

कुशीनगर। कसया तहसील क्षेत्र के छोटी गंडक नदी के सतुगढ़ही देवी मंदिर के समीप हो रहे भीषण कटान व परवरपार स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर परिसर मे कटान को रोकने के लिए हो रहे बचाव कार्य का शनिवार को कुशीनगर विधायक रजनीकान्तमणि त्रिपाठी ने स्थलीय निरीक्षण किया तथा मौके से ही दूरभाष पर जिलाधिकारी कुशीनगर से बार्ता कर कटान को रोकने के लिए निर्देशित किया इस दौरान शिवमंदिर पर मौजूद ग्रामीणो ने विधायक से विभाग द्वारा बरसात पूर्व ही बोल्डर पत्थर गिराकर छोड़ दिये जाने की शिकायत की उनका कहना था कि विभाग दस दिन काम कराकर आधा अधुरा काम छोड़ दिया है जिससे सावन के पवित्र महीने मे श्रद्धालुओ को कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणो ने सोहसा से शिवमंदिर तक आने के लिए खराब रास्ते को बनवाने के लिए भी कहा जिस पर विधायक ने कहा कि नहर की पटरी को लोकनिर्माण विभाग मे प्रस्ताव भेजा गया ।संतोष राव ,अमरनाथ मद्धेशिया ,संजय राव,धर्मेन्द्र सिंह राकेश राव,जितेन्द्र मिश्र,बाकेलाल शर्मा,बाबू चकमा,त्रिवेणी कुशवाहा, अमवरीष मद्धेशिया,चंदा देवी पुजारी गोपाल गिरि ,गुल्ली कुशवाहा ,विजय कुमार आदि मंजूद रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: