Site icon CMGTIMES

शरारती तत्वों ने कबाड़ के दुकान में लगाई

सांकेतिक तस्वीर

रोहनिया,वाराणसी। राजातालाब थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी कस्बा राजातालाब अंतर्गत कचनार गांव स्थित संतोष गुप्ता के कबाड़ के दुकान में शनिवार की रात शरारती तत्वों ने आग लगा दी। आग से  चार कुंतल फोम व एक इंजन जलकर खाक हो गया। करीब बीस हजार रुपये के ऊपर की क्षति हुई है। पीड़ित की तरफ से राजातालाब पुलिस को घटना की सूचना रविवार को दी गयी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी कस्बा राजातालाब ईश चन्द्र यादव जांच पड़ताल की।

Exit mobile version