रक्षा मंत्रालय ने 38,900 करोड़ रुपये के रक्षा उपकरणों की पूंजीगत खरीद को दी मंजूरी

नई दिल्ली । चीन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव के बीच भारत के रक्षा मंत्रालय ने 38,900 करोड़ रुपये के विभिन्न रक्षा उपकरणों की पूंजीगत खरीद के लिए मंजूरी दे दी। इसके साथ ही भारत रूस से 33 नए फाइटर विमान की खरीद को मंजूरी दे दी है। साथ ही 12 सुखोई लड़ाकू जेट और 21 मिग-29 विमान खरीदेगा। इसके अलावा भारतीय वायुसेना के पास पहले से मौजूद 59 मिग-29 फाइटर जेट को उन्नत बनाया जाएगा।
रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्तमान स्थितियों और सेनाओं की जरूरत को देखते हुए भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई प्रपोजल को मंजूरी दी गई है।

Exit mobile version