पंचायती राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया अस्थाई गौशाला का शिलान्यास

खेल राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने जगतपुर के मैदान में किया बैटिंग व बालिंग

वाराणसी जनवरी । उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग व पंचायती राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा छुट्टा पशुओं के संरक्षण हेतु हर गांव में अस्थाई गौशाला का निर्माण कार्य कराया जा रहा है तथा सरकार द्वारा किसी गौशाला से निराश्रित छुट्टा पशुओं को पालने हेतु लिए जाने पर अधिकतम 4 पशुओं के लिए पशुपालकों को 36 सौ रूपये प्रतिमाह दिया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग व पंचायती राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी गुरुवार को विकास खंड काशीविद्यापीठ के ग्राम सभा-देल्हना में अस्थायी गौशाला के शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने बताया कि यह गौसाला एक माह में बनकर तैयार हो जाएगा। जिसमें पशुओं को खाने-पीने की सारी व्यवस्था उपलब्ध होगी। इससे पूर्व उन्होंने हवन पूजन के साथ भूमि पूजन कर नारियल तोड़कर अस्थाई गौशाला का विधिवत शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, सुरेश सिंह, ग्राम प्रधान कुसुम सिंह, जिला महामंत्री उदयभान सिंह, श्रवण कुमार राय, विनोद सिंह, वीडीओ रमाकांत तिवारी, अजय भारती, अजय दुबे, वीरेंद्र पटेल, अजय सिंह, श्याम धनी राजभर, ओमप्रकाश सिंह बबलू इत्यादि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

खेल राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने जगतपुर के मैदान में किया बैटिंग व बालिंग

उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग व पंचायती राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी गुरुवार को रोहनियां के जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे जीपीएल4 क्रिकेट महासंग्राम में पहुंचे। उनके क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बैटिंग तथा बालिंग भी किया। उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन ग्रामीण अंचल में बहुत कम ही देखने को मिलता है ।

उन्होंने आयोजन समिति की तारीफ करते हुए कहा कि प्रत्येक टीम में उसी गांव का खिलाड़ी खेल सकता है जिस गांव की टीम है आधार कार्ड की अनिवार्यता इस इवेंट को ऊंचाई प्रदान की है। उन्होंने आयोजन समिति को आश्वस्त किया कि यदि वे ग्राम सभा की 5 एकड़ जमीन चिन्हित कर सूचित करें तो खेल मंत्रालय से स्टेडियम बनवाकर प्रदान कर दिया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, जगतपुर इंटर कॉलेज के प्रबंधक अजय शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, भाजपा उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज जगतपुर विपिन चंद्र राय, गोपाल यादव, सत्येंद्र कुमार राय, आरडी यादव (ग्राम प्रधान), लोहता भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील मिश्रा, उमेश सिंह प्रदेश सचिव अपना दल, ओमप्रकाश सिंह(ओ.पी.), सुभाष सिंह,नागेंद्र प्रसाद सिंह, आशीष राय ,अशोक सिंह जख्मी, आशीष मिश्रा, ओमप्रकाश सिंह आदि शामिल रहे।

Exit mobile version