लखनऊ, जनवरी । उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि अब शिक्षकों का प्रमोशन प्रशिक्षण से जोड़ा जाएगा। बिना प्रशिक्षण प्रोन्नति नहीं मिलेगी। जो शिक्षक बहुत लंबे अरसे से ग्रामीण क्षेत्र में हैं उन्हें नगर क्षेत्र में लाकर पद भरे जाएंगे। सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम 2021 से लागू किया जाएगा। प्री प्राइमरी की कक्षाएं इसी सत्र से शुरू की जाएंगी।