खान अधिकारी ने केवाल पहाड़ी से निकलने वाली ग्रेनाइट का किया निरीक्षण

दुद्धी,सोनभद्र– तहसील क्षेत्र के केवाल गांव के रासपहड़ी में आराजी संख्या 6479 ख क्षेत्रफल 1.9470 हेक्टयर के पहाड़ी में हुए खनन पट्टे से कटिंग कर निकाली जा रही ग्रेनाइट का ज्येष्ठ खान अधिकारी मो महबूब ने खनन सर्वेयर संतोष पाल के साथ निरीक्षण किया| निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बताया कि आज पहाड़ी का एरिया देखने आया था और काम शुरू हुआ है तो काम की गति कैसी है| पहाड़ी से पत्थर कटिंग का काम कई दिनों से बंद था जो शुरू हो गया है उसी के निरीक्षण करने आये थे|
बता दे इन दिनों केवाल के रासपहड़ी में चट्टानों की कटिंग कर ग्रेनाइट निकाला जा रहा हैं| जिसे तराशने के लिए यूपी के बड़े शहरों को भेजा जा रहा है| बता दे कि उक्त पहाड़ी पर बोल्डर खनन करने के लिए 10 साल का खनन पट्टा हुआ था लेकिन बीते वर्ष पता चला कि उक्त पहाड़ी ग्रेनाइट की है तो ब्लास्टिंग का कार्य बंद कर पत्थर कटिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है

Exit mobile version