बेंगलुरु : कर्नाटक में दूध की कीमत में पांच रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी है।कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) ने नंदिनी दूध की कीमत में पांच रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।
नई दरें सात मार्च को राज्य के बजट के तुरंत बाद लागू होंगी।संशोधित मूल्य संरचना के अनुसार नंदिनी टोंड दूध की एक लीटर की कीमत बढ़कर 47 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा प्रति पैकेट दूध की मात्रा को एक लीटर पर मानकीकृत किया जाएगा जबकि वर्तमान में प्रति पैकेट 1,050 मिलीलीटर दूध की मात्रा होती है।यह पिछले तीन वर्षों में केएमएफ द्वारा की गई दूसरी बड़ी मूल्य वृद्धि है। 2022 में दूध की कीमतों में तीन रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी। इसके बाद 2024 में प्रति पैकेट दो रुपये की वृद्धि की गई थी।
हालांकि केएमएफ ने प्रति पैकेट दूध की मात्रा में इसी तरह की वृद्धि का हवाला देते हुए बाद की वृद्धि को उचित ठहराया था।यह बढ़ोतरी अन्य आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद की गई है जिससे उपभोक्ताओं पर वित्तीय बोझ बढ़ गया है।केएमएफ के प्रबंध निदेशक बी शिवस्वामी ने कहा कि मूल्य संशोधन डेयरी किसानों की पांच रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की लगातार मांग का जवाब है।
श्री शिवस्वामी ने कहा, ‘हम वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 79-81 लाख लीटर दूध खरीद रहे हैं जो पिछले 85-99 लाख लीटर प्रतिदिन से कम है। पिछले वर्षों में उपभोक्ताओं को दी जाने वाली अतिरिक्त दूध की आपूर्ति अब बंद कर दी जाएगी।’ उन्होंने कहा कि मूल्य वृद्धि के बावजूद नंदिनी दूध कर्नाटक और पड़ोसी राज्यों के कई अन्य ब्रांडों के साथ-साथ ऑनलाइन विकल्पों की तुलना में अधिक किफायती रहेगा।मूल्य वृद्धि पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा लिया जाएगा और राज्य के बजट में औपचारिक रूप से इसकी घोषणा किए जाने की उम्मीद है। (वार्ता)
उच्च न्यायालय के जज के खिलाफ लोकपाल के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक