Crime

अराजक तत्वों ने लेखपाल की कार में लगाई आग

रायबरेली । तहसील के आवासीय परिसर में खड़ी लेखपाल की कार को अराजक तत्वों ने आग लगा दी और धमकी व गाली कागज में लिखकर लेखपाल के आवास के सामने रख दिया है। फेंकी गई पर्ची पर पाकिस्तान जिंदाबाद भी लिखा हुआ है। पुलिस इसे किसी की शरारत बता रही है।

मूल रूप से प्रयागराज के निवासी आदित्य कुमार ऊंचाहार तहसील में लेखपाल हैं। वे तहसील परिसर स्थित सरकारी कालोनी में परिवार के साथ रहते हैं। उनके आवास के बगल में उनकी कार खड़ी थी। किसी शरारती तत्व ने उनकी कार में लगा दी। किसी प्रकार सभी कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। उसके बाद लेखपाल के घर के पास एक कागज मिला है, जिसमें लेखपाल को धमकी व गाली दी गई है। पीड़ित लेखपाल ने मामले की सूचना पुलिस और राजस्व अधिकारियों को दी है। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है। घटना की जांच की जा रही है।

तहसील परिसर में ही राजस्व कर्मचारियों की कालोनी है। यही नहीं एसडीएम , तहसीलदार समेत तहसील स्तरीय सभी अधिकारियों के सरकारी आवास भी यहीं पर है। उसके बावजूद इस तरह की हुई घटना से तहसील कर्मियों में चिंता बढ़ गई है। कर्मचारियों का कहना है कि कालोनी में सुरक्षा व्यवस्था नहीं है, जिससे किसी अनहोनी को लेकर सभी चिंतित हैं।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: