Site icon CMGTIMES

बलिया:ईंट के प्रहार से अधेड़ की हत्या

news

सांकेतिक फोटो

बलिया : उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार को मामूली विवाद में ईंट से प्रहार कर अधेड़ की हत्या कर दी गई ।पुलिस अधीक्षक शंकरन आनंद ने बताया कि जिले के बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर कला गांव निवासी छोटेलाल गुप्ता (53) कस्बे की ही सरकारी शराब की दुकान के पास चना-भूजा बेचने का कार्य करता था और प्रतिदिन की ही भांति शनिवार को भी वहां भूजा बेच रहा था । तभी शराब खरीदने आए बांसडीह कस्बा निवासी संतोष शर्मा से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया । जिस दौरान संतोष ने छोटेलाल को ईंट से प्रहार करके घायल कर दिया । (वार्ता)

Exit mobile version