पीपीगंज, गोरखपुर। बाल दिवस के अवसर पर नगर पंचायत में स्तिथ भारद्वाज पब्लिक स्कूल में वृहस्पतिवार को साइंस,क्राफ्ट और फ़ूड फेयर का आयोजन किया गया।जिसमें मेधावी छात्र-छस्त्राओ द्वारा बनाये गए विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक,धार्मिक और पर्यावरण से सम्बंधित मॉडल प्रस्तुत किये गए साथ ही तरह तरह के व्यंजनों के स्टाल लगा जिसने आगन्तुको को काफी प्रभावित किया।प्रदर्शनी में प्रथम स्थान रामायण आधारित मॉडल,द्वितीय स्थान अम्ल वर्षा मॉडल एवं तृतीय स्थान चंद्रयान मॉडल को मिला।
इसकी जानकारी स्कूल की निदेशक सुनीता पाठक ने दिया।साइंस एवं फ़ूड फेयर के अवसर पर भारद्वाज पब्लिक स्कूल एवं भारद्वाज हॉस्पिटल की निदेशक सुनीता पाठक ने कहा कि विद्यालय एवँ हॉस्पिटल के संस्थापक स्वर्गीय डॉ एस एन पाठक जी का सपना सस्ती शुलभ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही वर्तमान परिस्थितियों के अनुकूल बच्चो को शिक्षा प्रदान की जाय इसी उद्देश्य से विगत 13 वर्ष पूर्व उन्होंने विद्यालय की स्थापना की थी।जिसको अनवरत रूप से उनके विचारों एवं लक्ष्यों को पूरा करने के लिए विद्यालय परिवार निरन्तर प्रयत्नशील है।
इस अवसर पर निदेशक ने सभी आगन्तुको का स्वागत करते हुए सभी प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन किया।साथ ही पीहू पाठक,अरुंधति राय,सौम्या,रूबी,पलक,दिव्या,रुखसार,श्रद्धा यादव,तन्मय अग्रहरि अनिकेत समेत उन सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। निदेशक सुनीता पाठक ने सभी अभिभावको के साथ ही शिक्षिका संगीता त्रिपाठी,वर्षा कौशल,रुक्मणि सिंह,सीमा जायसवाल,खुशबू विश्वकर्मा,मिथिलेश कुमार,सतीश यादव,दीपक कुमार समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ सभी कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।