महराजगंज। विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा बसवार निवासी राम सेवक गुप्ता ने ग्राम सभा स्थित डढ़िया पोखरी में सुन्दरी करण और घाट निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाकर खण्ड विकास अधिकारी मिठौरा को लिखित शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की।राम सेवक ने अवगत कराया कि बसवार में मनरेगा कार्य के तहत डढ़िया पोखरी का सुंदरीकरण और घाट निर्माण कार्य योजना के द्वारा किया गया। जिसका आईडी पासवर्ड भी बना है जबकि कार्य प्रारंभ करने की तिथि 18 फरवरी से लेकर 3 मार्च तक था।जिसमे ग्राम प्रधान द्वारा 26 फरवरी तक कोई कार्य शुरू नही किया गया था।ग्राम प्रधान के द्वारा सिर्फ खाना पूर्ति कर सरकारी धन का दुरूपयोग किया गया है।इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी मिठौरा रजत गुप्ता का कहना है तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है।