UP Live

विभिन्न मांगों को लेकर मजदूर संघ ने निकाला पैदल मार्च, शास्त्री घाट पर किया प्रदर्शन

वाराणसी। भारतीय मजदूर संघ (उत्तर प्रदेश) के नेतृत्व में कई मजदूर संघों ने आज विभिन्न मांगों को लेकर प्रधान डाकघर ( कैंट) नदेसर से पैदल जुलूस निकाला। हाथों में पोस्‍टर बैनर लेकर निकले लोगों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारेबाजी भी की। जुलुस के रूप में शास्त्री घाट कचहरी पर जुटे आंदोलन कारियों ने निजीकरण, पुरानी पेंशन स्कीम, लागू करने, श्रम कानूनों में श्रमिक विरोधी नीतियों के परिवर्तन के विरोध सहित अपरेंटिस परीक्षाओं की सरकारी उपक्रमों में समायोजन एवं अन्य मांगों को लेकर रोष जताया। संगठन मंत्री रामकृष्ण गुप्ता व डॉ. दूधनाथ के नेतृत्व में पहुंचे प्रदर्शन कारियों का कहना था कि सरकार लगातार मजदूर विरोधी कार्य कर रही है, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ सकता है। यदि समय रहते हमारी मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन व्यापक हो जाएगा। शास्त्री घाट पर लोग हाथों में पोस्‍टर बैनर लेकर सरकार विरोधी नारेबाजी कर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद कर रहे थे। इस दौरान डाक विभाग समेत कई सरकारी विभागों के कर्मचारी शामिल हुए।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: