Breaking News

अयोध्या में लता मंगेशकर चौक पर स्थापित की गई वीणा

अयोध्या । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप रामनगरी के नया घाट चौराहे को मां शारदे की वरद पुत्री स्वर कोकिला स्व. लता मंगेशकर चौक के तौर पर विकसित किया जा रहा है । छह दिन के इंतजार के बाद नयाघाट चौक पर 14 टन वजनी, 40 फीट ऊंची और 10 फीट चौड़ी वीणा बुधवार को लगाई गई। 28 सितंबर को स्वर लता मंगेशकर के जन्मोत्सव के मौके पर मुख्यमंत्री लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन कर सकते हैं । चौक के ठीक ऊपर हाईटेंशन तार होने की वजह से वीणा लगाने का काम प्रभावित हुआ था । छह दिन बाद वीणा को अपने स्थान पर स्थापित किया जा सका।

लता मंगेशकर के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि उनकी स्मृति में एक चौक की पहचान होगी। अब वह वक्त आ गया है,जब इसका उद्घाटन हो। स्व. लता मंगेशकर चौक का निर्माण अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से नया घाट चौराहे को किया जा रहा है। यहां मां शारदा की वीणा ही सुर साम्राज्ञी चौक की पहचान होगी। इसका विकास कार्य अपने अंतिम पायदान पर है।

नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि लता स्मृति चौक को भव्य रूप प्रदान किया जा रहा है। स्मृति स्थल पर उत्कृष्ट रचनाओं के साथ यातायात संचालन पर विशेष ध्यान दिया गया है। भविष्य में मार्ग चौड़ीकरण की भी योजना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य़नाथ की मंशा के अनुरूप स्मृति चौक का निर्माण करीब 7.9 करोड़ रुपये से किया जा रहा है। नया घाट बंधा तिराहे पर लता मंगेशकर चौक का कार्य अपने अंतिम दौर पर है। आज वीणा को स्थापित कर दिया गया है। लता मंगेशकर की स्मृति में बन रहे वीणा की डिजाइन विश्व प्रसिद्ध मूर्तिकार व पद्म पुरस्कार विजेता रामवी सुतार ने की है।

7.9 करोड़ का है प्रोजेक्ट

ईओ संजीव यादव ने बताया कि रामनगरी में स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर चौक 7.9 करोड़ से जगमाएगा। यहां वीणा की लंबाई 10.8 मीटर और ऊंचाई 12 मीटर है। स्वर कोकिला भारतरत्न स्व. लता मंगेशकर की स्मृति को जीवंत बनाने के लिए ”स्मृति चौक” का निर्माण शुरू हो गया है। यहां लता जी के जीवन और व्यक्तित्व को दर्शाने वाले महत्वपूर्ण पहलू जैसे संगीत क्षेत्र में उनकी उपलब्धि, आत्मा को छूने वाली उनकी आवाज, शालीन व्यक्तित्व आदि को भी स्थान दिया जाएगा।

स्मृति चौक के मध्य में वाग्देवी सरस्वती का प्रतीक ”वीणा” के साथ-साथ अन्य शास्त्रीय वाद्य यंत्र भी प्रदर्शित किए जाएंगे। स्मृति चौक पर लता मंगेशकर के गाए भजन भी गूंजेंगे। स्मृति चौक की डिजाइन नोएडा के रंजन मोहंती ने की है। अयोध्या विकास प्राधिकरण की तरफ से कार्य प्रगति पर है। (हि.स.)

जहां दिखे वीणा के तार, वहां गूंजेंगे स्वर साम्राज्ञी के भजन

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: